#हरदोई:- मनरेगा में भ्रष्टाचार पर सेक्रेटरी का निलंबन, प्रधान,तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक पर रिकवरी का आदेश#
#हरदोई:- मनरेगा में भ्रष्टाचार पर सेक्रेटरी का निलंबन, प्रधान,तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक पर रिकवरी का आदेश#
#हरदोई:- मनरेगा में भ्रष्टाचार पर सेक्रेटरी का निलंबन, प्रधान,तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक पर रिकवरी का आदेश#
#हरदोई : बेहन्दर विकास खंड के ग्राम पंचायत बेहसार में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। जिसमें डीपीआरओ ने बेहसार सेक्रेटरी अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया है। बिना काम किए 2017-18 में दो मनरेगा मजदूर गंगा प्रसाद व राकेश के खाते में 13,300 रुपये की एक -एक किश्त का 26,600 रुपया भेजा गया है। तथा तकनीकी सहायक ने 650 मीटर में 450 मीटर काम कराया है। जिस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से 86,412 रुपये चकरोड़ व 26,600 रुपये मनरेगा मजदूरी रिकवरी की संस्तुति की है। तथा सोशल ऑडिट टीम ने पाया कि मनरेगा एसआईपी के तहत तीन बिंदुओं पर वित्तीय लेनदेन में घोर अनियमितता बरती गई है। सोशल ऑडिट टीम ने 2017-18 की जांच में चकरोड़ व मनरेगा मजदूरी में कमियां पाई हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बिना आवास निर्माण कराएं दो मनरेगा मजदूरों के खाते में ₹26600 भेज दिए गए। तथा चकरोड में 650 मीटर के स्थान पर 450 मीटर बनाया गया, लेकिन चकरोड निर्माण का पूरा पैसा निकाल लिया गया। जिसको ध्यान में रखते हुए सेक्रेटरी अवधेश कुमार, तकनीकी सहायक विवेक चौरसिया, ग्राम प्रधान राम खुशी मृतक व रोजगार सेवक अक्षय कुमार से रिकवरी करने की संस्तुति की गई है। तथा कारण बताओ नोटिस के जरिये डीसी मनरेगा ने उक्त कर्मचारियों से तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है। मनरेगा एसआईपी के तहत सेक्रेटरी अवधेश कुमार पर कार्रवाई से बेहंदर ब्लाक में तमाम तरह की अटकलें तेज हो गई है#
#मनरेगा में भ्रष्टाचार पर सेक्रेटरी का निलंबन, प्रधान,तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक पर रिकवरी का आदेश#
#हरदोई : जनपद- के सभी ब्लॉकों में इस तरह के भ्रष्टाचार व्याप्त है। लेकिन संबंधित पर कार्रवाई ना होने से उनके हौसले बुलंद है। सूत्रों के मुताबिक डीसी मनरेगा इन सब भ्रष्टाचार के खेल में बराबर के हिस्सेदार हैं। इसी वजह से डीसी मनरेगा शिकायत के बावजूद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने से कतराते नजर आते हैं#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments