Breaking News

#सम्पादकीय:- हनुमत जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं#


#सम्पादकीय:- हनुमत जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं#
----------------------------------------------

कलयुग के जागृत देवता के रूप में पूजित, "श्री हनुमान जी" के #भक्ति-भाव से तो, शायद ही कोई होगा, जो अपरिचित हो,

लेकिन, #विद्या प्राप्ति और #लक्ष्य साधना के दृष्टिकोण से भी, हनुमत साधना अत्यंत उपयोगी है, ये सत्य, "श्री हनुमान जी" के व्यक्तित्व का एक ऐसा पहलू है, जिसकी चर्चा, प्रायः कम ही होती है।

ऐसा शायद इसलिए है, क्योंकि, "श्री हनुमान जी" के, बल-सामर्थ्य और पुरुषार्थ का प्रथम परिचय, एक सामान्य व्यक्ति को, #श्रीरामचरितमानस के #सुंदरकांड नामक कांड, से ही मिलता है,

और, सुंदर कांड, "श्री हनुमान जी" के #लंका प्रस्थान से लेकर, माता सीता से भेंट, अक्षय कुमार का वध और #लंका दहन के साथ प्रभु को माता सीता का समाचार देने के अति महत्वपूर्ण प्रसंगों से भरा होने के कारण, "श्री हनुमान जी" के, महान संकल्प,

"#राम काजु कीन्हे बिनु, मोहिं कहां विश्राम" के, साथ उचित #न्याय करके, उनके लक्ष्य साधना के प्रति समर्पण को, समुचित रूप में #जन मानस के समक्ष ला ही नही पाता।

इसके अलावा, हनुमत भक्त की दृष्टि से देखने पर, उपरोक्त का कारण, ये भी प्रतीत होता है कि,शायद, इसका कारण ये है, कि,स्वयम हनुमान जी ने ही, प्रभु से सिर्फ और सिर्फ, उनकी #भक्ति ही मांगी इसलिए,

सारा संसार, श्री हनुमान जी की मांग,

#नाथ भगति अति सुखदायनी, देहु कृपा करि अनपायनी।
के अनुरूप, उन्हें सिर्फ एक भक्त के रूप में ही, जानता है।

आज, "श्री हनुमान जी" के #जन्मोत्सव के अवसर पर, आध्यात्मिक जगत में हमारी उन्नति के आधार, "श्री हनुमान जी" की शरण के अतिरिक्त, हम सभी को,

उनके, #विद्यावान, गुणी अति चातुर रूप को, भी, ध्यान में लाते हुए, उनसे अपनी #सांसारिक उन्नति के लिए आवश्यक गुणों को, अत्यंत स्वार्थी भाव से,

बुद्धिहीन तनु जानि के सुमिरौं पवन कुमार, 
बल, बुद्धि, विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस विकार।।

कहकर, भी, मांग ही लेना चाहिए।

हमें याद रखना चाहिए, कि,

"श्री हनुमान जी" ज्ञानियों में #अग्रगण्य एवं अतुलित बलशाली तो हैं ही, साथ ही, अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण के कारण माता #सीता से भी,

#अजर, अमर, गुणनिधि सुत होउ, करहु बहुत रघुनायक छोहु, का आशीर्वाद प्राप्त हैं।

अतः आज के अवसर पर, हम सभी बल, बुद्धि और गुण की साधना के लिए भी, #हनुमत साधना का संकल्प लें
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.
#जय राम जी की#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments