Breaking News

#हरदोई:- अपात्रों के राशन कार्ड सरेंडर कराते हुए उन पर कार्यवाही करें जिला प्रशासन#


#हरदोई:- अपात्रों के राशन कार्ड सरेंडर कराते हुए उन पर कार्यवाही करें जिला प्रशासन#


#हरदोई:- अपात्रों के राशन कार्ड सरेंडर कराते हुए उन पर कार्यवाही करें जिला प्रशासन#

#हरदोई : गरीबों को आज भी नहीं मिल रहा है राशन, जिले में टारगेट पूरा होने के चलते वर्षों से बंद है नए राशन कार्ड बनाने की सरकारी वेबसाइट, साइकिल की औकात रखने वालों को नहीं मिल रहा राशन चार पहिया वाले खा रहे सरकारी राशन, जिला प्रशासन जागे और गांव-गांव सर्वे कराते हुए गरीबों के राशन कार्ड बनवाने के साथ-साथ नए यूनिट को जुड़वाए, आज भी गांव में गरीबी है लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है, घटतौली करने वाले कोटेदारों के यहां औचक निरीक्षण करते हुए उनसे सरकारी गला दुकानें छीनी जाए, जिला अधिकारी महोदय हरदोई इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments