Breaking News

#हरदोई:- श्रमदान दिवस: खाकी ने दिन-भर बहाया पसीना- टड़ियावां एसएचओ ने ज़मीन पर बैठ कर की असलहों की सफाई#


#हरदोई:- श्रमदान दिवस: खाकी ने दिन-भर बहाया पसीना- टड़ियावां एसएचओ ने ज़मीन पर बैठ कर की असलहों की सफाई#

#हरदोई: थाना- टड़ियावां- श्रमदान दिवस पर थाना परिसर में सारे दिन काम-काज होता रहा। एसएचओ राजदेव मिश्रा ने खुद ज़मीन पर बैठ कर असलहों और थाना परिसर की साफ-सफाई की।इसके अलावा वहां पेड़-पौधों को साफ-सुथरा किया गया#
#हरदोई : श्रमदान दिवस पर टड़ियावां एसएचओ राजदेव मिश्रा ने बारी-बारी से वहां के सभी असलहों को साफ किया। ज़मीन पर बैठ कर काम कर रहे साहब को देख कर उनके मातहत भी श्रमदान करने में जुट गए। एसएचओ श्री मिश्रा ने सभी के साथ मिलकर थाना परिसर की साफ-सफाई की। उन्होंने कहा कि सभी को इसी तरह मिल-जुल कर काम करना चाहिए। उन्होंने वहां लगे पेड़-पौधों को साफ-सुथरा किया। कहा कि जिस तरह पुलिस लॉ एंड आर्डर को बरकरार रखती है,उसी तरह पर्यावरण को बचाने के लिए उसे भी आगे आना होगा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments