Breaking News

#हरदोई : सण्डीला - प्रशासन दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ है/देवेंद्र पाल सिंह#


#हरदोई : सण्डीला - प्रशासन दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ है/देवेंद्र पाल सिंह#


#हरदोई : सण्डीला - प्रशासन दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ है/देवेंद्र पाल सिंह#

#दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को बंधाया ढाढस,दिलाया भरोशा#

#हरदोई : सण्डीला - उप जिलाधिकारी सण्डीला देवेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि तहसील सण्डीला के थाना कासिमपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुंदरपुर के 7 व्यक्तियों की मार्ग दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गयी दो अन्य व्यक्ति घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। सभी व्यक्ति एक ही परिवार के हैं। मृतकों में लल्लू पुत्र गंगादीन, छुटकी पत्नी लल्लू, राजेश पुत्र लल्लू, संजय पुत्र लल्लू, निशा पत्नी संजय, धीरज पुत्र संजय व नन्दनी पत्नी राजेश शामिल हैं। गोपाल पुत्र लल्लू व कृष पुत्र संजय घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। यह परिवार वर्तमान में नोएडा में रह करके अपना कार्य करता था। दुर्घटना शनिवार की सुबह जिला मथुरा में माट तहसील के क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई। इनमें से लल्लू के नाम कृषि भूमि है। जिला प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी सण्डीला व क्षेत्राधिकारी सण्डीला परिवार से मिले और शोकसंतृप्त परिवार को सांत्वना दी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि परिवार को हर सम्भव आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रशासन दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि परिवार को कृषक दुर्घटना बीमा योजना में शीघ्र सहायता दी जायेगी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments