Breaking News

#हरदोई:- गोष्ठियों मे बड़ी संख्या मे प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग कियाः-जिलाधिकारी#


#हरदोई:- गोष्ठियों मे बड़ी संख्या मे प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग कियाः-जिलाधिकारी#


#हरदोई:- गोष्ठियों मे बड़ी संख्या मे प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग कियाः-जिलाधिकारी#

#हरदोई : जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि शासन के निर्देशो के क्रम में 05 मई से 15 मई के मध्य इफको नैनो यूरिया के प्रयोग से लाभ, प्रयोग की विधि, विपणन की सुविधा एवं सावधानियां आदि विषयों पर प्रत्येक विकास खण्ड में कृषकों की गोष्ठी आयोजित की जा रही है। इस कड़ी मे आज मल्लावां तथा सुरसा मे गोष्ठियों का आयोजन किया गया। मल्लावां मे गोष्ठी की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिमिटेड हरदोई विद्या राम वर्मा तथा वैज्ञानिक केवीके डॉ0 त्रिलोक नाथ राय व तहसील बिलग्राम के अपर जिला सहकारी अधिकारी रतीराम मुख्य वक्ता रहें। सुरसा के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुरसा के धनन्जय मिश्रा की अध्यक्षा में तथा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह, क्षेत्र प्रबन्धक इफकों हरदोई आकाश चौबे व तहसील सदर के अपर जिला सहकारी अधिकारी पवन कुमार मुख्य वक्ता थे। सभी वक्ताओं ने कृषि क्षेत्र मे नवीनतम तकनीकों के समावेश पर जोर दिया। गोष्ठियों मे बड़ी संख्या मे प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग किया#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments