#हरदोई:- मल्लावां - जिला युवा अधिकारी ने युवाओं को नमामि गंगे परियोजना के विषय में दी जानकारी, प्रशिक्षण में युवाओं को जुड़ने के लिए किया प्रेरित#
#हरदोई:- मल्लावां - जिला युवा अधिकारी ने युवाओं को नमामि गंगे परियोजना के विषय में दी जानकारी, प्रशिक्षण में युवाओं को जुड़ने के लिए किया प्रेरित#
#हरदोई : मल्लावां - नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत ग्राम स्तरीय गंगा दूतों के प्रशिक्षण के तीसरे चरण का शनिवार को समापन मल्लावां - ब्लॉक के शाहपुर पवांर पंचायत भवन में हुआ । प्रशिक्षण में मल्लावां के शाहपुर पवांर पंसाला, शाहपुर पवांर सिसला, मंसूरपुर तथा माधौगंज ब्लॉक के कुतुआपुर सिसला , कुतुआपुर महिमपुर से गंगा दूत उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य, शांति देवी उपस्थित रहीं। जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने युवाओं को नमामि गंगे परियोजना के विषय मे विस्तार से बताते हुए सभी युवाओं को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया#
#इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने नमामि गंगे परियोजना का महत्व प्रशिक्षुओं को समझाया एवं प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी आदि करने के बारे में विस्तार से समझाया गया ,स्पीअरहैड कैलाश चंद और जितेंद्र कुमार वर्मा ने उपस्थित गंगदूतो को नमामि गंगे परियोजना में अपना योगदान देने के विभन्न तरीक़े बताए । राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गौरव गुप्ता द्वारा सभी युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र के युवा मण्डल सदस्यता के विषय मे पूरी जानकारी दो गई। जिला पंचायत सदस्य द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और कैप वितरित किया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments