#हरदोई:- बाढ से निपटने के लिए समस्त तैयारियां चाक चौबंद रखने के सख्त निर्देश#
#हरदोई:- बाढ से निपटने के लिए समस्त तैयारियां चाक चौबंद रखने के सख्त निर्देश#
#हरदोई : सोमवार को कलेक्टेट सभागार मे नगर मजिस्टेट डॉ0 सदानन्द गुप्ता की अध्यक्षता मे जनपदीय नाविक कल्याण समिति की बैठक आहूत की गयी। उन्होंने कहा कि सम्भावित बाढ के दौरान नाविक बन्धु एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। बाढ की स्थित मे नाव ही आवागमन का मुख्य साधन बचता है। उन्होंने उपस्थित बाढ प्रभावित क्षेत्रों सवायजपुर व बिलग्राम तहसील के उप जिलाधिकारियों से नौका खरीद के सम्बन्ध मे चर्चा की। उन्होंने बाढ के दौरान नाविकों को दी जाने वाली मजदूरी व किराये पर ली जाने वाली नौकाओं के किराये के सम्बन्ध मे बात की। उन्होंने कहा कि बाढ से निपटने के लिए समस्त तैयारियां चाक चौबंद रखी जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देश दीपक पाल, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह व बाढ प्रभावित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी आदि उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments