Breaking News

#हरदोई:- अनफिट वाहनों का संचालन रोकने के लिए आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश, प्रवर्तन की खराब प्रगति को लेकर जताई नाराजगी#


#हरदोई:- अनफिट वाहनों का संचालन रोकने के लिए आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश, प्रवर्तन की खराब प्रगति को लेकर जताई नाराजगी#


#हरदोई:- अनफिट वाहनों का संचालन रोकने के लिए आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश, प्रवर्तन की खराब प्रगति को लेकर जताई नाराजगी#

#हरदोई : मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में प्रवर्तन कार्यों की बैठक हुयी। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि प्रवर्तन में तेजी लायी जाए। लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जाये। डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। अवैध बस अड्डे सभी स्थानों से हटाए जाये। बस ऑपरेटरों के साथ संवाद कर जनपद के सभी 36 रूटों पर स्टैंड निर्धारित किये जायें। कोई भी स्कूली वाहन बिना फिटनेस संचालित न हो। अनफिट वाहनों का संचालन रोकने के लिए आकस्मिक निरीक्षण किया जाए। प्रवर्तन की खराब प्रगति को लेकर उन्होंने नाराजगी जतायी। एआरटीओ को निर्देश दिए कि प्रवर्तन का एक रोस्टर बनाकर कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने एआरटीओ से विभाग की कार्ययोजना की जानकारी ली। खाद्य सुरक्षा विभाग से छापेमारी को लेकर जानकारी ली तथा प्रभावी व निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने छापेमारी की कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। बांट-माप विभाग से सत्यापन के संबंध में जानकारी ली। नियत प्राधिकारी कार्यालय को रोस्टर बनाकर क्षेत्र भ्रमण करने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि खाद व पेस्टिसाइड की जमाखोरी को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की जाए। वाणिज्य कर विभाग को प्रभावी प्रवर्तन के निर्देश दिए। बिजली विभाग को अपवंचन के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा। उपजिलाधिकारियों को अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी व प्रवर्तन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments