Breaking News

#हरदोई:- आशा एवं आगंनबाड़ी के समन्वय से टीबी, लम्बी खांसी आदि के मरीजों को चिन्हित किया जायेः-एपी सिंह#


#हरदोई:- आशा एवं आगंनबाड़ी के समन्वय से टीबी, लम्बी खांसी आदि के मरीजों को चिन्हित किया जायेः-एपी सिंह#

#जन सहयोग से हम संचारी रोगों को फैलने से रोक सकते हैः-देश दीपक पाल#

#हरदोई : सोमवार को विकास भवन स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागार मे जिला विकास अधिकारी एपी सिंह की अध्यक्षता मे 01 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक चलने वाले संचारी रोग नियन्त्रण अभियान तथा 16 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य चलने वाले दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक हुयी। बैठक मे जिला विकास अधिकारी ने जिला पंचायतीराज अधिकारी को सड़कों के किनारे झाड़ियों की कटाई करवाने के निर्देश दिये ताकि स्क्रब टाइफस की बीमारी को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने मत्स्य विभाग को निर्देश दिये बस्ती की सीमा पर स्थित तालाबों मे गम्बूजिया मछली डलवायी जाये ताकि पानी मे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि बस्ती के प्रमुख स्थानों पर गेंदा का पौधा लगाया जाये ताकि मच्छर विकर्षित हो। प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं को यथा सम्भव अपने रहने के स्थान से दूर बाधने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिये। कृषि विभाग को चूहों से बचावों के उपायों के सम्बन्ध मे कृषकों को जागरूक करने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि आशा एवं आगंनबाड़ी के समन्वय से टीबी, लम्बी खांसी आदि के मरीजों को चिन्हित किया जाये। पंचायराज विभाग व नगर पंचायत/नगर पालिका साफ-सफाई के लिए विशेष प्रयास करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देश दीपक पाल ने कहा कि जन सहयोग से हम संचारी रोगों को फैलने से रोक सकते है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments