#हरदोई:- मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित#
#हरदोई:- मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित#
#हरदोई:- मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित#
#हरदोई : सोमवार को विकास भवन स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागार मे मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता मे विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों की जियों टैगिगं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐेप पर पंजिकृत लाभार्थियों के आधार सत्यापन का शेष कार्य शीघ्र पूरा किया जाये। सम्भव अभियान के अन्तर्गत माह जून 2022 के वजन सप्ताह की रिपोर्ट को निर्धारित प्रारूप पर भरकर ससमय प्रेषण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से सैम व मैम बच्चों के सम्बन्ध मे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सम्भव अभियान के अन्तर्गत चिन्हित लाल बच्चों एवं नवीन चिन्हित सैम-मैम बच्चों का विवरण नियमित रूप से गूगल शीट पर फीड किया जाये। उन्होंने मई-जून 2022 की एमपीआर फीड़िग की प्रगति तथा मुख्य सेविका द्वारा माह मई-जून 2022 मे विकसित किये गये माडल केन्द्रों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रोें पर गोद भरायी/अन्न प्राशन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त बीपीए व बीसीए आदि उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments