#हरदोई:- पिहानी - बीडीसी उपचुनाव के गगनप्रीत सिंह हुए निर्विरोध सदस्य#
#हरदोई:- पिहानी - बीडीसी उपचुनाव के गगनप्रीत सिंह हुए निर्विरोध सदस्य#
#हरदोई:- पिहानी - पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वाजिदनगर तृतीय से निशान सिंह की एक दुर्घटना में हुई मौत से रिक्त सीट पर होने वाले उपचुनाव में उनके भाई गगनप्रीत सिंह निर्विरोध क्षेत्र पंचायत चुने गए। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई ने खुशी जाहिर करते नवनिर्वाचित बिडीसी का माला पहनाकर सम्मान किया#
#वाजिदनगर तृतीय से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले उपचुनाव में उनके भाई गगनप्रीत सिंह के निर्विरोध क्षेत्र पंचायत बनने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। उप चुनाव में कुल चार पर्चे भरे गए जिनमें से मोनू भारती और रामबक्स ने अपना पर्चा वापस ले लिया,और एक पर्चा निरस्त हो गया। उसके बाद गगनप्रीत सिंह का निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बनना के नाम की घोषणा हो गई।आरओ रतन लाल ने बताया कि एक पर्चा खारिज हुआ।जिससे अदेयता प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही किया गया था। और चालान में भी फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाया था। रतन लाल ने बताया कि वो इस पर कार्यवाही करेंगे।रूवाली और कमला देवी ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई है। मोनू मिश्रा,साजिद खान,अखलेश तिवारी,तुषार बाजपेई, नवनीत बाजपेई, सहित लोगों ने बधाई दी#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments