Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज - युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या,सूचना पर पहुंची बेनीगंज पुलिस,परिजनों में मचा कोहराम#

#हरदोई:- बेनीगंज - युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या,सूचना पर पहुंची बेनीगंज पुलिस,परिजनों में मचा कोहराम#


#हरदोई:- बेनीगंज - युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या,सूचना पर पहुंची बेनीगंज पुलिस,परिजनों में मचा कोहराम#

#हरदोई:- बेनीगंज - युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या,सूचना पर पहुंची बेनीगंज पुलिस,परिजनों में मचा कोहराम#

#हरदोई:- बेनीगंज - युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या,सूचना पर पहुंची बेनीगंज पुलिस,परिजनों में मचा कोहराम#

#हरदोई:- बेनीगंज - युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या,सूचना पर पहुंची बेनीगंज पुलिस,परिजनों में मचा कोहराम#

#हरदोई:- बेनीगंज - युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या,सूचना पर पहुंची बेनीगंज पुलिस,परिजनों में मचा कोहराम#

#हरदोई:- बेनीगंज - युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या,सूचना पर पहुंची बेनीगंज पुलिस,परिजनों में मचा कोहराम#

#हरदोई:- बेनीगंज - युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या,सूचना पर पहुंची बेनीगंज पुलिस,परिजनों में मचा कोहराम#


#हरदोई:- बेनीगंज - युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या,सूचना पर पहुंची बेनीगंज पुलिस,परिजनों में मचा कोहराम#


#हरदोई:- बेनीगंज - युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या,सूचना पर पहुंची बेनीगंज पुलिस,परिजनों में मचा कोहराम#

#हरदोई : बेनीगंज - कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के अंतर्गत सिकंदरपुर के मजरे मढपाई में एक 20 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या हो गई।परिजनों की सूचना पाकर पहुंची बेनीगंज पुलिस ख़ोजबीन में जुटी हैं।वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है#

#हरदोई : जानकारी के अनुसार कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर के मजरे मढपाई निवासी रामकुमार पासी 20 वर्ष पुत्र अनंतराम की सोमवार की सुबह श्रीराम तिवारी पुत्र बासुदेव के मूंगफली खेत में हत्या हो गई। घटना की जानकारी मृतक के भाई रामगोपाल ने देते हुए बताया कि उसका भाई गांव के उत्तर दिशा दुनदियां खेत में धान की फसल में सिंचाई करने के लिए सुबह लगभग 6:00 बजे घर से निकला था। सुबह-सुबह गाँव निवासी रजनेश पुत्र लेखराम, राजकुमार पुत्र भगवानदीन,भोला पुत्र अनंतराम (मृतक का भाई) व ग्रामीण अपने खेतों की तरफ जा रहे थे कि अचानक मृतक रामकुमार पर नजर पड़ी लोगों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना परिजनों द्वारा बेनीगंज पुलिस को दी गई। सूचना पाकर बेनीगंज पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस से लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।समाचार लिखे जाने तक मृतक की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारों का पता नहीं लग सका है। मृतक अपने भाईयों में तीसरे नंबर का है। मृतक के चार भाइयों सहित दो बहने हैं। मृतक की मां सुशीला व बहनों में विटान व पुष्पा का रो-रो कर बुरा हाल है#

#हरदोई : वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हरियावा परशुराम सिंह ने मौके पर पहुँचकर जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज इंद्रजीत सिंह चौहान तथा फॉरेंसिक टीम सब इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा सहित हेड कांस्टेबल विजय कुमार, रामप्यारे सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं इस निर्मम हत्या कांड से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक 20 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है।परिजनों का किसी पर कोई आरोप नहीं है।घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।पुलिस हर विन्दु पर गहनता से जाँच कर रही है।शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments