#हरदोई:- विकासखंड - मल्लावां - स्वर्गीय सती प्रसाद मिश्रा पहलवान की पांचवी पुण्यतिथि पर बृजेश कुमार वर्मा टिल्लू भैया ने फीता काटकर किया उदघाटन#
#हरदोई : विकासखंड - मल्लावां - के ग्राम शुक्लापुर ( सुकरौला) में स्वर्गीय सती प्रसाद मिश्र पहलवान की पांचवी पुण्यतिथि पर 23 अगस्त को दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें 159 बिलग्राम मल्लावा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी बृजेश कुमार वर्मा टिल्लू भैया ने फीता काटकर तथा पहलवानों से हाथ मिलवा कर दंगल का उदघाटन किया#
#इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से क्षेत्र का गौरव बढ़ता है तथा क्षेत्र के पहलवानों को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर भी मिलता है तथा छोटे-बड़े पहलवानों के दांवपेच देखने को मिलते हैं उन्होंने पुरानी परंपरा को जीवित रखने के लिए आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया दंगल में कई बाशंहरी जनपदों से पहलवान जैसे उन्नाव, कानपुर सहारनपुर ,हरदोई ,सीतापुर, बिजनौर आदि के पहलवानों ने दंगल में पहुंच करअपने दांव पेच दिखाएं ।इस अवसर पर कमला मिश्रा, प्रयाग नारायण मिश्रा, प्रेम नारायण मिश्रा ,राम मोहन ,छबीले ,पवन मिश्रा पहलवान, चंदगीराम मिश्रा, संदीप कुमार शुक्ला गोलू ,फरीद खान, सुगम कटियार ,अभिषेक हर्ष एवं ग्राम प्रधान व क्षेत्र की जनता उपस्थित रही तथा दंगल का भरपूर आनंद लिया#
No comments