#हरदोई:- सण्डीला - समर्पण शक्ति फाउंडेशन द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ धूम धाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व#
#हरदोई:- सण्डीला - समर्पण शक्ति फाउंडेशन द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ धूम धाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व#
#हरदोई : सण्डीला - लखीमपुर खीरी क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को लखीमपुर खीरी स्थित बाल सेवा केंद्र कुटियाबाग स्कूल में समर्पण शक्ति फाउंडेशन द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया । इस कार्यक्रम के दौरान समर्पण शक्ति फाउंडेशन लखीमपुर खीरी कि जिलाध्यक्ष राधा सक्सेना(तमन्ना ) ,जिला उपाध्यक्ष शिप्रा चानीया ,जिला महासचिव मोहनी गुप्ता , जिला महामंत्री अर्पण अस्थाना मौजूद रहे।जिला अध्यक्ष ने समर्पण शक्ति फाउंडेशन को पूरी तरह से मजबूत और हर जगह टीम बनाने को कहा।जिला महामंत्री ने अपने कार्यकर्ताओ पर भरोसा जताते हुए कहा की उनके सभी कार्यकर्ता हर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदैव उनके साथ खड़े रहते है। इस कार्यक्रम में समर्पण शक्ति फाउंडेशन लखीमपुर खीरी के समस्त पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments