Breaking News

#हरदोई:- कछौना - छुट्टा गौवंशों की ज्वलंत समस्या के निराकरण हेतु किसानों ने विधायक को दिया ज्ञापन, विधायक ने जिला अधिकारी से वार्ता कर शीघ्र निराकरण करवाने की कही बात#


#हरदोई:- कछौना - छुट्टा गौवंशों की ज्वलंत समस्या के निराकरण हेतु किसानों ने विधायक को दिया ज्ञापन, विधायक ने जिला अधिकारी से वार्ता कर शीघ्र निराकरण करवाने की कही बात#

#हरदोई : कछौना - गौसंरक्षण एवं संवर्धन के नाम पर सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही हैं। परंतु जमीनी हकीकत पर योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन न होने के कारण आमजनमानस छुट्टा गौवंशों आजिज हो चुके हैं। छुट्टा गौवंशों के कारण आए दिन आम जनमानस सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वही  बेजुबान पशु सड़क दुर्घटना में घायल होकर तड़प तड़प कर मरने को विवश है। नगर पंचायत कछौना पतसेनी में एक बिगड़ैल सांड से नागरिक परेशान हो गए हैं। इस सांड ने छः माह पूर्व एक बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला था। इसके भय के साए में लोग निकलना बंद कर दिए थे। यहां तक नौनिहाल सांड के भय से विद्यालय जाना बंद कर दिए। छुट्टा गौवंशों से किसानों ने अपनी फसल को बचाने के लिए कटीली/ब्लेड वाली तार लगा रखी है। जिसके कारण आय दिन पशु तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। वहीं कई राहगीर इन तारों की चपेट में आने से घायल हो रहे हैं। यही स्थित प्रत्येक गांव में है। जिससे छुट्टा गौवंश घायल होने के बाद तड़प तड़प कर मरने को विवश है। उसके बाद उनके शव को कोई निस्तारण करने वाला नहीं है। मृत शवों की बदबू से गांव वालों का जीना दुश्वार है। यहां तक संक्रमक बीमारी फैलने की प्रबल संभावना बनी रहती है। लखनऊ हरदोई मार्ग पर सांय ढलते ही ग्राम रैंसो, कछौना चौराहे, कोतवाली के सामने, केदारनाथ पेट्रोल पंप के सामने, ग्राम सुन्नी में, बघौली चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में छुट्टा गौवंश हाइवे पर डेरा डाल देते हैं। जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन बेजुबान पशु तड़प तड़प कर मरने को विवश है। सड़क दुर्घटनाओं में राहगीर चुटहिल होते हैं। इस ज्वलंत समस्या को कछौना के मंडल अध्यक्ष भाजपा नवीन पटेल ने क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा को अवगत कराया। विधायक रामपाल वर्मा ने जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या का निस्तारण की बात कही। जिस पर नगर पंचायत आनन-फानन में हरकत में आकर बिगड़ैल सांड को पकड़कर गौशाला पहुंचा दिया है। लखनऊ हरदोई मार्ग पर सांय ढलते ही डेरा डाले गौवंशों को पकड़कर गौशाला में पहुंचाने की बात अधिकारियों ने स्वीकार की। ब्लॉक कर्मी, नगर पंचायत व पशु पालन की संयुक्त टीम गठित की गई है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments