Breaking News

#हरदोई:- धूमधाम से मनाया गया श्रीअग्रसेन महाराजा का जन्मदिन#


#हरदोई:- धूमधाम से मनाया गया श्रीअग्रसेन महाराजा का जन्मदिन#


#हरदोई:- धूमधाम से मनाया गया श्रीअग्रसेन महाराजा का जन्मदिन#

#हरदोई : हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाती है। महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के पितामह और वैश्य समाज के संस्थापक कहे जाते हैं। इसके साथ ही इस दिन शारदीय नवरात्र का पहला दिन भी पड़ता है। 
अग्रसेन जयंती के अवसर पर सोमवार को हरदोई अग्रवाल धर्मशाला में विराट यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें पुरोहित शिव शर्मा ने वैदिक उच्चारणों से यज्ञ सम्प्पन कराया। हरदोई अग्रवाल सभा के अध्य्क्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन प्रतापनगर के सूर्यवंशी क्षत्रिय राजा वल्लभ के पुत्र थे। श्रीराम की 34वीं पीढ़ी में द्वापर के अंतिम काल और कलियुग के प्रारंभ में जन्मे थें। महाराजा अग्रसेन बचपन से ही प्रतापी और मेधावी थे। उन्होंने अपने पिता की आज्ञा मानकर नागराज कुमुट की कन्या माधावी से स्वयंवर किया था। ऐसे में देवराज इंद्र ने अपना अपमान समझा और महाराजा अग्रसेन से क्रोधित होकर उन्हें शाप दे दिया। जिसके कारण उनके राज्य में सूखा पड़ गया।प्रजा को हर संकट से निकालने के लिए महाराजा अग्रसेन ने अपने आराध्य भगवान शिव की उपासना की। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर शिव जी ने सुख-समृद्धि का वरदान दिया और उनके राज्य में खुशहाली लौटाई। इसके बाद महाराजा अग्रसेन ने मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया और उनसे समस्त सिद्धियां और धन वैभव प्राप्त करने का आशीर्वाद लिया और इसके साथ ही मां लक्ष्मी ने कहा कि तप को त्याग कर गृहस्थ जीवन का पालन करें और अपने वंश को आगे बढ़ाएं। तुम्हारा यही वंश कालांतर में तुम्हारे नाम से जाना जाएगा। महाराजा अग्रसेन ने राज्य के नागराज महिस्त कन्या सुंदरावती से दूसरा विवाह किया, जिससे उन्हें 18 पुत्रों की प्राप्ति हुई। इसके बाद उन्होने वैश्य समाज की स्थापना की। इस अवसर पर उमेश अग्रवाल गौरीशंकर अग्रवाल, अनिल जैन, कौशल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, विजय अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, गोपाल डिडवानिया, प्रकाश जिंदल, बालकृष्ण जिंदल, साधूराम अग्रवाल, चंद्रप्रकाश सिंघल आदि मौजूद रहे#
#यज्ञ के उपरांत श्री खाटू श्याम मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें अचल अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, सोमेंद्र अग्रवाल, नवीन अग्रवाल रविन्द्र अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, मयंक अग्रवाल आदि मौजूद रहे#

No comments