#हरदोई:- कछौना - विनायक सरस्वती शिशु मंदिर समसपुर कछौना में विद्यालय अवलोकनार्थ सज्जा की गई#
#हरदोई:- कछौना - विनायक सरस्वती शिशु मंदिर समसपुर कछौना में विद्यालय अवलोकनार्थ सज्जा की गई#
#हरदोई : कछौना - विद्याभारती जनशिक्षा परिषद हरदोई जिले के अंतर्गत संचालित सरस्वती शिशु मंदिर की 43 इकाई का जनपद हरदोई में संस्थानुसार अवलोकन प्रारंभ हुआ।जिसमें अवलोकन कर्ता टोली का प्रशिक्षण बेनीगंज में कराया गया था। यह 01 सितंबर से 15 सितंबर 2022 तक अवलोकन होना है#
#अवलोकन में विद्यालय परिसर, आकर्षक मुख्य द्वार, प्रभावी वन्दना सभा, मय वाद्य यंत्रों के साथ, बच्चों का विद्यालय आगमन (संस्कार) स्वच्छ वेशभूषा व कक्षा-कक्ष का शिक्षण कार्य एवं शैक्षिक वातावरण तथा विद्यालय में पदाधिकारी शिशु व अभिभावकों की बैठक आचार्यों की बैठक तथा पूर्व अध्ययनरत छात्रों का अवलोकन प्रशिक्षित महानुभावों द्वारा किया जा रहा है। सण्डीला, पाली, बिलग्राम, कछौना ऐसे 05 संकुलों के अंतर्गत 43 इकाई में लगभग 90 प्रतिशत अवलोकन पूर्ण हो चुका है#
#इसी कड़ी में विनय सरस्वती शिशु मंदिर समसपुर कछौना हरदोई में विद्यालय अवलोकनार्थ सज्जा की गई।प्रभावी वन्दना सभा की व्यवस्था हुई। जिसमें अनेकों शैक्षिक गतिविधियां अभिभावक संघ की बैठक पूर्व छात्रों से मिलन व्यवस्थापक से विद्यालय संबंधी गतिविधियों की चर्चा की गई#
#जिसका दायित्व रजनीश सहखंड संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कछौना के द्वारा हुआ। वंदना सत्र पर विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार त्रिवेदी द्वारा प्रवासी कार्यकर्ता रजनीश को अंग-वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य, बंधु आचार्य व बहने उपस्थित रहें#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments