Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां - पीड़ित किसान दो माह से न्याय के लिए लगा रहा अधिकारियों के चक्कर#


#हरदोई:- टड़ियावां -  पीड़ित किसान दो माह से न्याय के लिए लगा रहा अधिकारियों के चक्कर#

#हरदोई : टड़ियावां -  थाना टड़ियावां क्षेत्र के सेहदा मजरा नीबूआई निवासी किसान की खेतों में सिंचाई के लिए खड़ी पंपिंगसेट मशीन बीते माह जुलाई में चोरी हुई थी, पीड़ित ने चोरों की पहचान कर स्थानीय पुलिस को नामज़द प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, नामज़द तहरीर होने के बाद भी टड़ियावां पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है।मामले में कोई कार्यवाही न होने से पीड़ित किसान न्याय पाने के लिए दर दर भटक भटक रहा है। वही टड़ियावां एस एच ओ राजदेव मिश्रा ग्राम पंचायत के मुखिया से मिलकर आरोपियों को बचाने में जुटे हुए हैं, जिसके कारण एस एच ओ पीड़ित से कहते है कि तुम्हारी मशीन नही मिलेगी पन्द्रह हजार रुपये लेना हो तो हम दिला देंगे। अब सोचनीय विषय यह है कि पुलिस विधिक कार्यवाही न कर मध्यस्थ बन सौदेबाजी का कार्य कर रही है#
#आपको बताते चलें कि थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव सेहदा मजरा निबुआई निवासी सालिकराम पुत्र स्व0 रामस्वरूप ने टड़ियावां पुलिस को नामज़द तहरीर देते हुए बताया कि वह एक छोटा किसान हैं, पीड़ित की पम्पिंगसेट मशीन बीते माह 18 जुलाई को खेत की सिंचाई के लिए बोरिंग पर खड़ी थी।पड़ोस में राजेश की मशीन लगी थी। 18 जुलाई की रात में मशीन चोरी हो गयी। जिसके बाद पीड़ित ने मशीन चोरी होने की जानकारी की तो पता चला चंदारु पुत्र परशादी,मनोज पुत्र जगदीश, मुकेश पुत्र तुलसी निवासीगण सैंती व पीड़ित के गाँव के ही अशोक पुत्र बनवारी, ऋषिकांत पुत्र श्रीकृष्ण ने चोरी की है।जानकारी होने पर पीड़ित ने नामज़द प्रार्थना पत्र पुलिस को देकर आरोपियों पर कार्यवाही की माँग की थी।पीड़ित का कहना है कि पुलिस द्वारा गाँव आकर ग्राम प्रधान के यहां पंचायत की गई और कहा गया कि तुम्हारी मशीन मिल जाएगी, लेकिन मशीन चोरी होने के करीब 2 माह बीत चुका है एवं पुलिस के द्वारा आस्वासन देने का भी करीब 1 माह बीत गए हैं।फिर भी मामले में कोई कार्यवाही नही हुई,पीड़ित ने यह बताया कि उसने टड़ियावां पुलिस को घटना के सम्बंध में दो बार उक्त प्रार्थना पत्र को दिया अब टड़ियावां पुलिस से न्याय न मिलते देख पीड़ित ने ऑनलाइन पुलिस अधीक्षक हरदोई व मुख्यमंत्री व डीजीपी से मामले की शिकायत कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments