Breaking News

#हरदोई:- माधौगंज - नगर पंचायत कुरसठ में जर्जर स्थिटी में पड़ा आयुर्वेदिक सरकारी अस्पताल जिम्मेदार अनजान#


#हरदोई:- माधौगंज - नगर पंचायत कुरसठ में जर्जर स्थिटी में पड़ा आयुर्वेदिक सरकारी अस्पताल जिम्मेदार अनजान#

#किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा#

#हरदोई:- माधौगंज - विकासखंड माधौगंज के नगर पंचायत कुरसठ में एक सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल है यह अस्पताल अत्यंत ही जर्जर अवस्था में है अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि जब बारिश होती है तब यह अस्पताल तालाब बन जाता है अस्पताल पूरी तरह पानी से भर जाता है।अस्पताल के सभी दरवाजे टूटे हुए हैं जिससे कि अस्पताल के अंदर रात में बंदर और कुत्ते घुस जाते हैं और दवाइयां बिखरा देते हैं अस्पताल मैं छत की सरिया दिखने लगी हैं।अस्पताल में कभी भी किसी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है वहां के डॉक्टरों ने बताया की इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों व क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से कर चुके हैं किंतु इस अस्पताल की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। आयुर्वेदिक अस्पताल को लेकर जिम्मेदार अधिकारी पूर्ण तरीके से सुस्त हैं इस अस्पताल में कम से कम बीस गांवों के मरीज अपना इलाज कराने आते हैं।जिसमें महिला डॉक्टर व पुरुष डॉक्टर दोनों ही अपना कार्य बहुत ही सुचारू रूप से करते हैं।अस्पताल का यह मंजर देख कर क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments