Breaking News

#हरदोई:- हर ग्यारस पर बाबा तेरे धाम आऊंगा एकादशी पर्व पर खाटू श्याम संकीर्तन में गायकों ने भजनों से बाँधा समा#


#हरदोई:- हर ग्यारस पर बाबा तेरे धाम आऊंगा एकादशी पर्व पर खाटू श्याम संकीर्तन में गायकों ने भजनों से बाँधा समा#

#हरदोई : एकादशी पर्व पर शहर के रेलवेगंज में श्री खाटू श्याम मंदिर पर श्री खाटू श्याम भव्य मासिक संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमे एक से एक बेहतरीन गायकों ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा श्याम का आह्वाहन किया।
मासिक संकीर्तन का प्रारंभ  गणेश व बालाजी वंदना से हुआ। गायक अमन सिंह ने आओ गणपति पधारो...., लाख चाहू मगर बात बनती नही क्या करूँ.... भजन सुनाये। गायक आदर्श अवस्थी ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है#

#सुनाया संकीर्तन कार्यक्रम में प्रमुख भजन  गायिका स्मृति मिश्रा ने थाने देख कोणी पाई बाबा श्याम घुघटियो आड़े आ गयो जी.... आयो सावरियो सरकार लीले पर चढ़के....., जिसने जय श्री राधे पुकारा उसको मिल गया श्याम का सहारा.. म्हाने खाटू बुला ले बाबा कर इतना अहसान..., मोर छड़ी लहराये रे रसिया ओ सावरिया..., कोई पूछे कैसा है मेरा बाबा श्याम मैं बोलू चाँद जैसा.... भजन सुना लोगो को नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में रमेश अग्रवाल, विकास#

#अग्रवाल,अमित अग्रवाल, अतुल गुप्ता, दीपक गुप्ता, सुमित सिंह, आशीष अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अभय प्रताप सिंह, सुमित तिवारी, पुष्पेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य बहुत से भक्त गण मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक गौरव अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के उपरांत आरती व प्रसाद वितरण हुआ#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments