#हरदोई:- मल्लावां - विगत वर्षो की भांति गंज जलालाबाद में मेला एवं दंगल का हुआ आयोजन, क्षेत्रीय एवं बाहरी पहलवानों ने दिखाएं दांवपेच#
#हरदोई:- मल्लावां - विगत वर्षो की भांति गंज जलालाबाद में मेला एवं दंगल का हुआ आयोजन, क्षेत्रीय एवं बाहरी पहलवानों ने दिखाएं दांवपेच#
#हरदोई:- मल्लावां - कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के गंज जलालाबाद में परंपरागत आयोजन के अनुसार इस वर्ष भी मेला एवं दंगल का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजक एवं नवनिर्वाचित प्रधान अभिषेक दिक्षित द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विजय बहादुर पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।वहीं मुख्य अतिथि ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मंच पर आसीन नरेश दीक्षित राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार एसोसिएशन एवं समाजसेवी अभय शंकर शुक्ला वरिष्ठ भाजपा नेता रामू कटिहार विशाल जयसवाल मल्लावां शिवराज बाबा भाजपा नेता रमाशंकर दीक्षित सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशोर पहलवान पूर्व जिला केसरी हरैया छोटेलाल पहलवान खलीफा शुक्ला पुर होरी लाल पहलवान त्रिभुवन खेड़ा उन्नाव कल्लू पहलवान बदरका उन्नाव पूर्व जिला केसरी श्याम नारायण पहलवान खलीफा दारापुर एवं दूर-दराज से आए हुए सम्मानित मंचासीन रहे।वही पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए सबसे पहली कुश्ती का मुख्य अतिथि ने हाथ मिलवा कर दंगल का शुभारंभ किया जिसमें उदय भान सिंह पहलवान तेजी पुर विजई हुई सुनील कुमार कानपुर पराजित वही विनोद पहलवान कन्नौज राजू पहलवान इटावा के बीच में मुकाबला हुआ जिसमें विनोद पहलवान कन्नौज ने जीत दर्ज कराई पवन पहलवान शुक्ला पुर अतुल शाहपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पवन शुक्ला पुर ने जीत हासिल की राम शंकर पहलवान शुक्ला पुर तुलसीराम बिद्धन के बीच मुकाबला हुआ राम शंकर पहलवान शुक्ला पुर ने जीत हासिल की दंगल में कुल 30 जोड़ कुश्ती हुई जिसमें एक कुश्ती बराबर रही रामदत्त पहलवान शुक्ला पुर श्रीपाल दारापुर इसके अलावा उन्नाव कानपुर फतेहपुर खागा सीतापुर हरियाणा मेरठ दिल्ली से बड़े-बड़े पहलवानों की कुश्ती कला का प्रदर्शन देखने को मिला कुछ कुश्तियो के जोड़ न मिलने से नहीं हो सकी। जिन्हें सांत्वना पुरस्कार देकर विदा किया गया।रेफरी की भूमिका में कौशल पहलवान दारापुर मौजूद रहे दर्शकों ने ऐतिहासिक दंगल का आनंद लिया पूरा प्रांगण हजारों दर्शकों से भरा नजर आया इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार से बारी-बारी प्रशासनिक अधिकारी एवं नेताओं का आवागमन समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार नरेश दीक्षित के आवाहन पर गंज जलालाबाद की सर जमी पर देखने को नजर आया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments