#हरदोई:- संडीला - अवैध तमंचे व नकदी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, दो तमंचा मोबाइल व हजारों की नगदी बरामद#
#हरदोई:- संडीला - अवैध तमंचे व नकदी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, दो तमंचा मोबाइल व हजारों की नगदी बरामद#
#हरदोई:- संडीला - संडीला क्षेत्र के अंतर्गत अतरौली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से तमंचा व कारतूस सहित चोरी का माल बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया है कि पुलिस आज सुबह वाहन चेकिंग कर रही थी वंचित एवं वारंटी चेकिंग संदीप व अन्य व्यक्तियों को पकड़ने के लिए भी गश्त कर रही थी पुलिस नटपुरवा सिकरोरी की तरफ जा रही थी उसी समय पुलिया के निकट आम के बाग में तीन सन्दिग्ध व्यक्ति दिखे पुलिस के टोकने पर आरोपी फायर कर भागने लगे पुलिस की टीम ने बाग को चारों तरफ से घेराबंदी कर तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपना नाम राजू निवासी महिमा खेड़ा विवेक यादव पवन कुमार बताया है चोरी की योजना बना रहे थे।श्री शुक्ला ने बताया कि तीनों व्यक्ति लूट करने की योजना बना रहे थे इन तीनों ने जनपद में कई चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया है।तलाशी में विवेक यादव के पास से एक 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस व खोखा बरामद हुआ है राजू व पवन कुमार के पास 312 बोर के दो तमंचे व चार जिंदा कारतूस तीन मोबाइल चार मोबाइल चोरी के व छह हजार नकदी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है पूछताछ में राजू ने बताया है कि उसने साथी विवेक यादव व पवन के साथ मिलकर दो स्थानों पर चोरी की थी पुलिस ने बताया कि तीनों चोरी व लूट करते थे पुलिस ने पूछताछ में कुछ अन्य बातों की भी जानकारी प्राप्त की पुलिस सभी की जांच कर रही है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments