#हरदोई:- सण्डीला - मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, मुस्लिम समुदाय ने किया झंडे का ज़ोरदार स्वागत, दो साल के बाद झंडा मेला होने से भक्तों के चेहरे खिले#
#हरदोई : सण्डीला - सण्डीला क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के सैकड़ों वर्ष प्राचीन पौराणिक और धार्मिक महत्व वाले श्री महावीर झंडे मेले में आस्था का सैलाब देखने को मिला। भाद्रपद के आख़री मंगल को निकलने वाले महावीर झंडों के जुलूस में आसपास के जनपद ही नहीं कई प्रदेशों के भी झंडे शामिल हुए। सण्डीला कस्बे में निकलने वाली महावीर झंडों की शोभा यात्रा से पहले सुबह शीतला मन्दिर स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना हुई। जिसके बाद दोपहर करीब एक बजे झंडों की शोभा यात्रा शुरू हुई जो शोरा कोठी होते हुए मुरारेश्वर मन्दिर पहुंचा। जहां करीब एक घण्टे विश्राम के बाद पुलिस चौकी से होकर गुदड़ी, रानी जी का शिवाला दरगाह रोड होते हुए छोटे चौराहे से शाम लगभग छ: बजे इम्लियाबाग पहुंचा जहां आसपास गांव के झंडे और दर्जनों झांकियों के साथ नगर के मुख्य मार्ग पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी#
#काफी पुराना है मेले का इतिहास#
#बताया जाता है कि करीब दों सौ वर्ष पहले अंग्रेजो ने इस मंदिर पर लगने वाली भीड़ को रोका तो आस्था के नाम पर जिले भर के तमाम लोग इकठ्ठा हुए और सड़को पर हनुमान जी का झंडा लेकर घरो से निकल पड़े। हिन्दुओ की आस्था पर प्रहार होते देख मुस्लिम समुदाय भी उनके साथ उत्तर आया।सड़को पर भीड़ इतनी जयादा हो गयी कि अंग्रेजो को सम्भालना मुस्किल हो गया। हिन्दुओ ने अपनी आस्था से इसे जोड़ा तो स्थानीय मुस्लिमो ने उनकी भरपूर मदद की मेले मे आने वाले लोगो को उनके ठहरने का इंतजाम और चंदे की व्यबस्था मुस्लिम समाज के लोगो ने किया। जिसके बाद से आज तक लोग इस परंपरा का निर्वहन करते चले आ रहे है। हनुमान जी के इस मंदिर में प्रत्येक वर्ष मेले के दिन लाखो श्रद्धालु झंडे लेकर आते है और झंडा चढ़ाते है लोगो का मानना है की यहाँ उनकी मुरादें पूरी होती है#
#गंगा जमुनी तहज़ीब की एक मिसाल है मेला#
#देश में राजनैतिक दल अपने स्वार्थ के लिए धर्म जाति के आधार पर भले ही एक दुसरे को लड़ाने से गुरेज नहीं करते। मगर संडीला की सरजमीं पर लगने वाला ये धार्मिक मेला कौमी एकता की अनूठी मिसाल है। झंडों की शोभा यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय ने कई जगह शोभा यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।और सेकड़ो जगहों पर किया गया भंडारा।
वहीं श्री महावीर जी झंडा मेला कमेटी द्वारा शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कमेटी अध्यक्ष व पूर्व चैयरमेन शैलेश अग्निहोत्री (गुडडे भैया) का निकट शोरा कोठी चौराहा पर भारतीय जनता किसान मोर्चा द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसमें पुष्प वर्षा की गयी जिसमें मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष पीयूष गुप्ता नगर महामंत्री सूरज सिंह सिकरवार सोशल मीडिया प्रभारी अखिलेश गुप्ता उपाध्यक्ष बलराम शर्मा,नगर मंत्री विकास पाल नगर मंत्री रूद्र आकाश अन्ना सेक्टर सयोजक शुभम गुप्ता,पप्पू पाल,उत्तम सिंह,सुमित कुमार राजेश गुप्ता,रमेश गुप्ता निशु गुप्ता आदि तमाम कार्यकताओं ने स्वागत किया#
#प्रशासन की भी रही पैनी नजर
सण्डीला एसडीएम देवेन्द्र पाल सिंह,सीओ महावीर सिंह,कोतवाल दिलेश कुमार सिंह व कस्बा चौकी प्रभारी बालेंद्र मिश्रा,बस अड्डा चौकी प्रभारी शिव गोपाल,के साथ भारी पुलिस बल तैनात,अतिरिक्त कोतवाल महेमूद आलम,उप निरीक्षक अमृत लाल यादव,उप निरीक्षक प्रमोद कुमार दुबे,उप निरीक्षक बलजीत यादव, उप पवन सिंह दीवान हे का अमरीश त्रिपाठी,कांस्टेबल आशीष सिंह, हे काo मनोज शुक्ला.महिला कांस्टेबल सुरभि दुबे,शिवानी शर्मा,लक्ष्मी सिंह, दीक्षा चौधरी, कौशल भाटी,व कास्टेबल रिंकू कुमार,रिंकू यादव,मनोज कुमार,अलग-अलग पुलिस फ़ोर्स की चप्पे चप्पे पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी व व्यवस्था में तैनात किए गए#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments