#हरदोई:- मल्लावां - शिक्षक दिवस पर हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन, विशाल जायसवाल ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को किया सम्मानित#
#हरदोई:- मल्लावां - शिक्षक दिवस पर हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन, विशाल जायसवाल ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को किया सम्मानित#
#हरदोई : मल्लावां - नगर पालिका परिषद मल्लावा में पालिका अध्यक्ष अंकित जयसवाल के बड़े भाई प्रतिनिधि विशाल जायसवाल समाजसेवी ने नगर के सेलिब्रेशन गेस्ट हाउस में शिक्षक सम्मान समारोह का विशाल आयोजन किया जिसमें दूर-दूर से आए कवियों एवं कवियत्रियों के मुखारविंद से कवि सम्मेलन का काव्य पाठ सुनाया गया पूरा प्रांगण खचाखच शिक्षकों से भरा रहा वहीं सामाजिक स्तर के सम्मानित नगर एवं दूर-दराज से लोगों ने कवि सम्मेलन में आनंद लिया।कवियों के द्वारा कवि सम्मेलन का काव्य पाठ करने पर सभी शिक्षक तालियों से स्वागत करते रहे वही विशाल जयसवाल की भूरि भूरि प्रशंसा की कि इस तरह से नगर में प्रथम बार कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें सभी छोटे-बड़े विद्यालयों के शिक्षक एवं अध्यापिकाओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर शिक्षक समाज सामाजिक प्रबुद्ध जन एवं सम्मानित राजनीतिक गण समस्त सभासद गण तथा मीडियाकर्मी मौजूद रहे देर रात तक कार्यक्रम का संचालन होता रहा और बारी बारी से शिक्षकों का सम्मान समारोह भी चलता रहा#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments