#हरदोई:- गम्भीर एवं बुखार के मरीजों को विशेष स्वास्थ्य निगरानी में रखा जाये:- डिप्टी सी0एम0#
#हरदोई:- गम्भीर एवं बुखार के मरीजों को विशेष स्वास्थ्य निगरानी में रखा जाये:- डिप्टी सी0एम0#
#हरदोई:- गम्भीर एवं बुखार के मरीजों को विशेष स्वास्थ्य निगरानी में रखा जाये:- डिप्टी सी0एम0#
#हरदोई : पेयजल कनेक्शन देकर प्रधानमंत्री की ‘‘हर घर जल‘‘ योजना को साकार करें:- बृजेश पाठक, उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ छात्राओं को गुणवत्ता युक्त भोजन एवं पोषाहार दिया जाये:- पाठक#
#हरदोई : उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री उ0प्र0 बृजेश पाठक ने विगत 6 सितम्बर को जनपद भ्रमण के दौरान सण्डीला सीएचसी में ओपीडी, दंत, पैथालोजी, वैक्सीन कक्ष एवं दवा वितरण आदि का निरीक्षण किया तथा एमओआईसी डा0 शरद वैश्य को निर्देश दिये कि कुत्ते आदि से काटे अस्पताल आने वाले मरीजों को तत्काल रैबीज इंजेक्शन लगवाएं तथा मरीजों का ठीक से स्वास्थ्य परीक्षण और सभी दवायें अस्पताल से ही उपलब्ध कराई जायें। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने अस्पताल में भर्ती प्रसूता को विधायक अलका सिंह अर्कवंशी के साथ जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किया और भर्ती एवं आने वाले मरीजों से सीएचसी के स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली और अच्छी सफाई व्यवस्था पर एमओआईसी की प्रशंसा की तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मरीजोे के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये और गम्भीर एवं बुखार के मरीजों को विशेष स्वास्थ्य निगरानी में रखा जाये।
इसके उपरान्त ब्लाक सुरसा के ग्राम अड़गापुर में एचसीएल फाउंडेशन की ओर से हर घर जल मिशन के तहत चल रहे कार्य के निरीक्षण में मंत्री जी ने एचसीएल कंपनी के चेयरमैन को निर्देश दिये कि उक्त योजना के तहत चल रहे कार्य को त्वरित गति से समय पर पूर्ण करायें और ग्रामवासियों को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करायें और प्रधानमंत्री जी की ‘‘हर घर जल‘‘ योजना को साकार करें। मंत्री ने ग्राम नया गांव मुबारक गौशाला का निरीक्षण करते हुए ग्राम प्रधान, सचिव को निर्देश दिये कि गौशाला के सभी गोवंशों को खाने में भूसा के साथ हरा चारा अवश्य दिया जाये तथा पानी एवं छाया की पर्याप्त व्यवस्था करायें। उन्होने पशु चिकित्सा को निर्देश दिये कि गोवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करें और बीमार गोवंशों के लिए दवा आदि की व्यवस्था करायें#
#इसके बाद उन्होंने ब्लाक शाहाबाद के कस्तूरबा गांधी विद्यालय बिलहारी का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान क्लास रूम, प्रयोगशाला, खेलकूद, छात्राओं के आवास को देखा तथा छात्राओं को दिये जाने वाले भोजन आदि की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के साथ भोजन, नाश्ता आदि निर्धारित समय पर छात्राओं को उपलब्ध करायें। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, सीएमओ डा0 राजेश कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments