#उरई:- जालौन - महिला फैडरेशन ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा#
#उरई:- जालौन - महिला फैडरेशन ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा#
#उरई : जालौन - भारतीय महिला फैडरेशन जनपद जालौन की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को भेंट किया#
भारतीय महिला फैडरेशन की जिलाध्यक्ष गीता चौधरी, मुन्नी जाटव, जरीना बेगम, ममता पाल, का. प्रभूदयाल पाल जिला मंत्री आदि ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपते हुए बताया कि महिला फैडरेशन जनपद जालौन उ. प्र. इकाई मांग करती है कि बिल्किस बानों के साथ सामूहिक बलात्कार व परिवार के सदस्यों की हत्या में आजीवन कारावास की सजा पाये दोषियों को अबिलम्ब गिरफ्तार करके जेल भेजा जाये जिससे बिल्किस बानों को न्याय मिल सके#
जिला संवाददाता गोविंद दाऊ : जनपद जालौन : मुख्यालय उरई ( उ०प्र०) खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments