Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज - महीनों से नगर पंचायत करा रही एमआरएफ सेंटर का निर्माण, संचालन की वाट जोह रहे ग्राम पंचायत बेनीगंज देहात के वाशिंदे#


#हरदोई:- बेनीगंज - महीनों से नगर पंचायत करा रही एमआरएफ सेंटर का निर्माण, संचालन की वाट जोह रहे ग्राम पंचायत बेनीगंज देहात के वाशिंदे#


#हरदोई:- बेनीगंज - महीनों से नगर पंचायत करा रही एमआरएफ सेंटर का निर्माण, संचालन की वाट जोह रहे ग्राम पंचायत बेनीगंज देहात के वाशिंदे#

#हरदोई : बेनीगंज - कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा मिले दशकों बीत चुका है बावजूद इसके आज भी समस्याओं का अंबार है।यहां कूड़ा कचरा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है।मोहल्लों से निकलने वाला कचरा सड़कों के किनारे गिराया जाता है जिसकी दुर्गंध से आम लोगों का जीना मुहाल है।नगर पंचायत की आबादी लगभग 20 हजार है।यहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है।क्योंकि कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है।सड़क किनारे कूड़ा फेंकने से दुर्गंध फैल रही है।जिम्मेदारों की चुप्पी से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कस्बे के लगभग 3 हजार घरों से प्रतिदिन कचरा निकलता है।जिसके निस्तारण का कोई ठोस प्रबंध नहीं है।नगर का कचरा प्रतिदिन ग्राम पंचायत बेनीगंज देहात के उलजा व अमरगंज संडीला सड़क मार्ग किनारे गिराया जाता है।खुले में गिराए जाने वाले कचरे से उठने वाली दुर्गंध से आसपास नई बस्ती के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है और संक्रमण फैलने का भय ब्याप्त है।इससे सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की धज्जियाँ उड़ रही हैं।ग्राम पंचायत बेनीगंज देहात प्रधान प्रतिनिधि रियासअली के अनुसार बेनीगंज नगर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से उक्त मार्ग पर कचड़ा न डालने का अनुरोध किया गया किन्तु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे लोगों का रहना निकलना दूभर हो गया है।ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए लगभग 40 लाख रुपए की लागत से एमआरएफ सेंटर का निर्माण किया जा रहा है उसके बाउंड्री वाल का निर्माण भी पूरा होने वाला है। संचालन के लिए मशीनों का क्रय किया जा चुका है।विद्युत विभाग को कनेक्शन हेतु आवेदन किया जा चुका है।विभाग द्वारा जांच की जा रही है जैसे ही कनेक्शन कंप्लीट हो जाएगा एमआरएफ सेंटर चालू कर दिया जाएगा।जल्द ही समस्या का समाधान होगा।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने पर कार्य किया जाएगा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments