Breaking News

#जहांगीराबाद:- किटनाशक दवा के नगर में छिड़काव के लिये आम आदमी प्रतिनिधि मंडल ईओ से मिला#


#जहांगीराबाद:- किटनाशक दवा के नगर में छिड़काव के लिये आम आदमी प्रतिनिधि मंडल ईओ से मिला#

#बरसात के बाद मच्छरों में इजाफा, पालिका कराया किटनाशक दवा का छिड़काव : सलीम सैफी#

#जहांगीराबाद : नगर में बरसात के बाद मच्छरों में बड़तोरी हुई हें,मच्छरों के काटने से डेंगू जैसी बीमारी होने का भय बना हुआ हें बोले आम पार्टी कार्यकर्त्ता। नगर पालिका ईओ से मिलें आम आदमी पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष त्रिभान सिंह संग कार्यकर्ता। सभी वार्डों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने की मांग कों लेकर मिले व एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा। ईओ कों दिये अपने ज्ञापन में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सलीम सैफी नें बताया कि नगर में अधिक मच्छरों के होने की वजहां से डेंगू जैसी बीमारी का डर बना हुआ हें। नगर में ऐसी कोई स्तिथि पैदा ना हों इसलिये सभी वार्डों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने की मांग की है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप से बचाव व सुरक्षा को लेकर कीटनाशक दवा का छिड़काव कराए जाने की जरूरत है।इस बाबत पालिका अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण नें सभी कों अश्वस्त करते हुये कहा की नगर में कीटनाशक दवा का निरंतर छिड़काव जारी हें। इस कार्य में पुनः और तेजी लाई जाएंगी।इस मौके पर मुन्ना, पवन आज़ाद,मनोज कुमार मुकुट लाल आदि पार्टी के कार्यकर्त्ता मौजूद रहें#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments