#हरदोई:- प्राइवेट बसों द्वारा अवैध किराया वसूली की जिलाधिकारी से की शिकायत#
#हरदोई:- प्राइवेट बसों द्वारा अवैध किराया वसूली की जिलाधिकारी से की शिकायत#
#हरदोई : हरपालपुर और हरदोई के मध्य प्राइवेट बसों द्वारा अनियमित एवं असंवैधानिक रूप से लिया जाने वाला यात्री किराए का प्रकरण को लेकर हरपालपुर ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख बलराम सिंह यादव तथा पंचनद संयोजक अवनिकान्त बाजपेई ने आज जिलाधिकारी हरदोई को एक ज्ञापन सौंपकर जबरन वसूला जा रहा अनियमित किराया कम कराने की मांग की, पंचनद संयोजक अवनिकान्त बाजपेई ने बताया की उक्त मार्ग पर संचालित रोडवेज की बसें यद्यपि 36 किलोमीटर की जगह वह भी 38 किलोमीटर का किराया लेकर 43 रु. में यात्रा करा रही है, जबकि प्राइवेट बसें हरपालपुर रोडवेज बस अड्डे से 3 किलोमीटर पहले ककरा में ही यात्रियों को उतारकर ₹50 किराया मनमाने तरीके से वसूल रहे हैं।कहा इसके पूर्व भी इस इस समस्या से विभागीय अधिकारियों तथा। जिलाधिकारी को व्यक्तिगत मिलकर ज्ञापन पत्र सौंपकर समस्या के निदान के लिए निवेदन किया गया लेकिन कोई संज्ञान न लेने के चलते प्राइवेट बसें मनमाने तरीके से यात्रियों से अवैध किराया वसूल रहे हैं।कहा यदि इस पर कोई प्रभावी सार्थक कार्यवाही नहीं की जाती है तो वह शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल ले जाकर शासन स्तर पर अपनी बात रखेगे।इस मौके पर अनूप दीक्षित एडवोकेट, राम प्रताप सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन हरदोई ,गिरीश बाजपेई उर्फ़ डालू एडवोकेट, आदित्य शर्मा एडवोकेट, लाल बिहारी दीक्षित एडवोकेट ,गिरीश चंद बाजपेई जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र में की खास रिपोर्ट...
No comments