Breaking News

#हरदोई:- मुख्य विकास अधिकारी ने किया छात्रावास का निरीक्षण, ब्याप्त अनियमितताओं पर जताई नाराजगी,जांच हेतु समिति का गठन#

#हरदोई:- मुख्य विकास अधिकारी ने किया छात्रावास का निरीक्षण, ब्याप्त अनियमितताओं पर जताई नाराजगी,जांच हेतु समिति का गठन#

#हरदोई:- मुख्य विकास अधिकारी ने किया छात्रावास का निरीक्षण, ब्याप्त अनियमितताओं पर जताई नाराजगी,जांच हेतु समिति का गठन#

#हरदोई : बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाबू जगजीवन राम बालिका छात्रावास मन्नापुरवा- राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास मन्ना पुरवा, राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास मन्नापुरवा, राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास राजकीय इण्टर कालेज परिसर हरदोई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। छात्रावास में अधिकतर छात्र-छात्रायें कालेज/विद्यालय गये हुए थे, परन्तु कुछ छात्र-छात्राएं छात्रावास में उपस्थित थीं जिनसे बात की गयी तथा छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में चर्चा की गयी। निरीक्षण मे कई कमिया पायी गयी। छात्रावास के कमरों में जालियाँ नहीं लगी हुई थीं जिससे मच्छर आदि कीड़े मकोड़े प्रवेश कर सकते हैं तथा कमरों की खिड़कियों के शीशे भी टूटे हुए थे।छात्रों के लिए उपलब्ध कराया गया फर्नीचर पुराना हो गया है जो अच्छी स्थिति में नहीं पाया गया। शौचालय, बाथरूम एवं उनसे लगे हुए कमरों में सीलन थी। साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी। शासनादेश के अनुसार प्रतिवर्ष छात्रों का रिन्यूवल होना चाहिए जो नहीं कराया गया है। साथ ही अन्य इन्फास्ट्रक्चर की सुविधायें संतोषजनक स्थिति में नहीं पायी गयीं। छात्र-छात्राओं के वाहन अर्थात साइकिल, मोटरसाइकिल खड़े करने हेतु किसी शेड आदि की व्यवस्था नहीं है तथा बच्चे गैलरी आदि में अस्त-व्यस्त ढंग से साइकिल, मोटरसाइकिल खड़ी करते हैं, जिला समाज कल्याण अधिकारी को शेड/ स्टेण्ड निर्माण कार्य नियमानुसार कराये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्रावासों की जांच हेतु समिति का गठन किया है जो उपलब्ध संसाधन एवं बजट के सापेक्ष छात्रावासों के बेहतर संचालन हेतु सुझाव एक सप्ताह मे प्रस्तुत करेगी। निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती,अर्चना विश्वकर्मा,अधीक्षिका बालिका छात्रावास हरदोई एवं ऐश्वर्य सिंह, अधीक्षक, बालक छात्रावास, हरदोई उपस्थित रही#

डीपी सिंह चौहान "संपादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
 

No comments