Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय ने गरीबों के साथ मनाई दिवाली#


#हरदोई:- शाहाबाद- क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय ने गरीबों के साथ मनाई दिवाली#

#हरदोई : शाहाबाद- मुख्यमंत्री योगी के गरीबों के साथ त्योहार मनाकर भेदभाव मिटाने की प्रेरणा की चहुंओर चर्चा हो रही है। प्रदेश के अधिकारी क्षेत्र के गरीबों की बस्तियों में जाकर गरीबों को मिठाई दिए खील खिलौने और पटाखे आदि वितरण कर गरीबों के साथ दिवाली की खुशियां बांट रहे हैं।इसी क्रम में शाहाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय ने अपने सर्किल में पाली थाना के अंतर्गत भगवंतपुर में गरीबों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी।पुलिस अधिकारी के इस सरल और सौम्य स्वभाव से भगवंत पुर के गरीबों के चेहरे पर खुशियां देखते ही बन रहीं थीं।इसी तरह शाहाबाद कोतवाली में भी गरीबों के साथ क्षेत्राधिकारी शाहाबाद ने कोतवाल सुरेश मिश्र के साथ गरीबों को मिठाई पटाखे आदि बांट कर गरीबों के साथ दिवाली मनाई#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments