#आजमगढ़:- अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की तहसील निजामाबाद का किया गया गठन#
#आजमगढ़:- अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की तहसील निजामाबाद का किया गया गठन#
#आजमगढ़ : सरायमीर 15 / 19 / 22 को अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का सरायमीर कार्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद पूर्वांचल प्रभारी अबुलबशर आजमी की अध्यक्षता में तहसील निजमाबाद के पत्रकारो की बैठक शनिवार को लगभग 12 बजे दिन मे हुई जिसमे तहसील निजामाबाद के पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। जिसके उपरान्त पूर्वांचल प्रभारी अबुलबशर आजमी ने कहा की पत्रकारिता की मरीमा को ध्यान मे रखते हुए खबर कवरेज करे यह संगठन पत्रकारो के हित के लिए सदैव तत्पर है। साथ ही मोहम्मद आमिर उपाअध्यक्ष निजामाबाद ने कहा की मैं अपने पद का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करूंगा साथ ही संगठन को गति प्रदान करने का भी काम करूंगा। जनार्दन चौहान को तहसील अध्यक्ष निजामाबाद मोहम्मद आमिर उपाअध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान मंत्री, मनोज कुमार महामंत्री, मोद्दसीर संगठन मंत्री अभय चन्द साहू कोषा अध्यक्ष अभिनव उर्फ लक्की सरंक्षक तहसील निजामाबाद, मोहम्मद आजम सदस्य नीरज प्रजापति सदस्य तहसील निजामाबाद डा० रंजन सदस्य, कर्मचन्द सदस्य तहसील निजामाबाद अरविन्द यादव सदस्य कुमारी इन्दु भारती सदस्य रविन्द्र यादव सदस्य, श्याम जनम सदस्य अनिल कुमार सदस्य,व दिनेश प्रजापति सदस्य तहसील निजामाबाद बनाया गया है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments