Breaking News

#हरदोई:- पिहानी - अलंकरण समारोह मे लौरना गिब्सन ने व्यक्त किए अपने विचार#


#हरदोई:- पिहानी - अलंकरण समारोह मे लौरना गिब्सन ने व्यक्त किए अपने विचार#

#हरदोई:- पिहानी - नेतृत्व एक उपहार और सेवा के प्रति समर्पण है। हम आप सभी को हार्दिक बधाई देते हुए अपेक्षा करते हैं कि मिलने वाले नये दायित्व का गम्भीरता एवं कर्मठता से पालन करेंगे।" उक्त विचार पिहानी पब्लिक स्कूल में आयोजित अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में काठमांडू से आईं शिक्षिका मैडम लौरना गिब्सन ने व्यक्त किए#

#इस अवसर पर प्रबन्धक अवधेश रस्तोगी एवं निदेशक कृष्णा रस्तोगी, समेत अभिभावक मौजूद रहे#

#नेहा द्विवेदी, व सुरभि भारती ब्लू हाउस के मेन्टर प्रियंका शुक्ला, व अमृता सिंह, ग्रीन हाउस के मेन्टर, तरुण प्रताप सिंह, व सविता वैश्य,रेड हाउस के मेन्टर एवं पारुल रस्तोगी, व शिवम वर्मा, यलो हाउस के मेन्टर के रूप में अलंकृत किए गए#

#स्कूल कैप्टन दिव्यांश सिंह, हेड गर्ल शताक्षी सिंह, एवं स्पोर्ट्स कैप्टन हर्षित सिंह, बनाए गए#

#इसी प्रकार अनुशासन समिति में कशिश सिंह, इच्छित शुक्ला, मानवी सिंह व मोहम्मद फैसल को तथा स्वच्छता समिति में सौम्या गुप्ता, मोहम्मद अनस मंसूरी, प्रशान्त कुमार व अंशिका सिंह को घोषित किया गया#

#ब्लू हाउस का कैप्टन आराध्या रस्तोगी व वाइस कैप्टन सजल मिश्रा, ग्रीन हाउस का कैप्टन वैभव मिश्रा व वाइस कैप्टन सिद्धांत सक्सेना, रेड हाउस का कैप्टन अचल सिंह व वाइस कैप्टन आरजू, यलो हाउस का कैप्टन शिवानी ग्वाल वह वाइस कैप्टन दिव्यांशु पाल को घोषित किया गया#

#नर्सरी में मदीहा रब्बी व अनुकल्प सिंह, एलकेजी में माधवी दीक्षित व श्रवण कुमार, यूकेजी में फलक खान व अभिनव शर्मा, एक में रैना सिंह व सक्षम मिश्रा, दो में सौम्या सिंह व लक्ष्य वैश्य, तीन में दीक्षा वैश्य व अमीर हम्ज़ा, चार में वान्या पाण्डेय व सिद्धांत गुप्ता, पांच में ज़िकरा अंसारी व मानवीर सिंह, छ: में अंशिका सिंह व मोहम्मद फैसल तथा कक्षा सात में शिवानी ग्वाल व वैभव मिश्रा को क्लास मानीटर चुना गया#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments