Breaking News

#हरदोई:- पिहानी - अवैध कब्जा करने बालो के विरुद्ध कार्यवाही शुरू, पिहानी/हरदोई।किसान यूनियन अवध संगठन के द्वारा#


#हरदोई:- पिहानी - अवैध कब्जा करने बालो के विरुद्ध कार्यवाही शुरू, पिहानी/हरदोई।किसान यूनियन अवध संगठन के द्वारा#

#हरदोई : पिहानी - चल रहे धरना प्रदर्शन में आज सातवें दिन किसान राहुल मिश्रा के द्वारा दिए गए मांग पत्र पर हुई कार्यवाही#

#नगर पालिका परिषद पिहानी प्राचीन में तालाबों पर अवैध कब्जा मुक्त कराने को लेकर जिलाधिकारी हरदोई को ज्ञापन के माध्यम से गाटा संख्या 1389 बटा एक जो कि तालाब के नाम दर्ज है जिसे खाली कराने की मांग की गई थी।जिस पर उप जिलाधिकारी शाहाबाद राजस्व निरीक्षक तहसीलदार की अगुवाई में टीम बनाकर पैमाइश करते हुए अवैध कब्जेदारो को चिन्हित करते हुए मैजुद्दीन पुत्र अतिउल्ला , मोहम्द वक्स पुत्र इलाही, इलबाल पुत्र ममनून ,द्वारा कब्जा करने की पुष्टि की#

#पालिका द्वारा अवैध कब्जा करने वालो को विरुद्ध नोटिस जारी की जा चुकी है व एंटी भूमाफिया के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी धरना स्थल पर लाल बहादुर ग्राम अध्यक्ष रामपुर , करन ग्राम अध्यक्ष अंदा इब्राहिमपुर, संजय तिवारी ग्राम पहाड़पुर ,श्रवण शर्मा ग्राम अध्यक्ष गजूआ खेड़ा , मुकीम खान ग्राम अध्यक्ष पंडरवा ,वशीम खान ब्लाक सचिव पिहानी,कृष्णपाल आदि दर्जनो किसान मौजूद रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments