#सम्पादक" डीपी सिंह चौहान की रिपोर्ट! #हरदोई:- गौवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृहद गोसंरक्षण केंद्र, कान्हा गौशाला, अस्थाई गौ-आश्रय स्थल, नगर निकायों व ग्राम सभाओं में बनाए जा रहे हैं, जिससे किसानों को छुट्टा गौवंशों से निजात मिल सके#
#सम्पादक" डीपी सिंह चौहान की रिपोर्ट!
#हरदोई:- गौवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृहद गोसंरक्षण केंद्र, कान्हा गौशाला, अस्थाई गौ-आश्रय स्थल, नगर निकायों व ग्राम सभाओं में बनाए जा रहे हैं, जिससे किसानों को छुट्टा गौवंशों से निजात मिल सके#
#इसी क्रम में बालामऊ विधानसभा की ग्राम सभा बालामऊ में किसानों की मांग पर वृहद गौ-संरक्षण केंद्र एक वर्ष पूर्व स्वीकृत हुआ है। जिसके लिए शासन स्तर से एक करोड़ 20 लाख की धनराशि स्वीकृत हुयी थी। अक्टूबर 2021 से कार्य निर्माण शुरू हो गया था। कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग को दी गई। इस वृहद गौसंरक्षण केंद्र में पशुओं की क्षमता 200 है। लेकिन एक वर्ष का समय गुजरने के बाद अभी विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने जाने के बाद भी बेरिकेडिंग का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है#
#डीएम के निर्देश पर 5 सदस्य टीम गठित की गई थी। जिन्हें जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करनी थी। लगभग 2 माह पूर्व उप जिलाधिकारी संडीला, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता, जल निगम सहायक अभियंता, विद्युत अभियंता की टीम ने निरीक्षण किया#
#वृहद गौसंरक्षण केंद्र के संचालन में विलंब के कारणों की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी। जांच के बाद में कई कार्य पूर्ण करा दिये गए हैं, लेकिन अभी भी बैरीकेटिंग का कार्य नहीं कराया गया है। जिसके कारण गौशाला संचालन नहीं हो पा रहा है#
#हरदोई : मंगलवार को जिले में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल ने पूरे मामले की शिकायत मंडलायुक्त रोशन जैकब से की, जिस पर मंडलायुक्त रोशन जैकब ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को तत्काल गौशाला चालू कराने के कड़े निर्देश दिए/ मंडलायुक्त रोशन जैकब- ने आज हरदोई का किया निरीक्षण#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments