#हरदोई:- जन्म जन्मांतर के पुण्य के बाद मिलता मानव शरीर : अनूप महाराज#
#हरदोई:- जन्म जन्मांतर के पुण्य के बाद मिलता मानव शरीर : अनूप महाराज#
#हरदोई : ग्राम अखबेलपुर मलवा में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत के विश्राम दिवस पर कथावाचक अनूप ठाकुर ने कई प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया। इसमें ऊषा चरित्र, नृग चरित्र, सुदामा प्रसंग, परीक्षित मोक्ष की कथा का बड़े ही रोचक ढंग से वर्णन किया#
कथा के दौरान व्यास अनूप महाराज ने श्रोताओं को भागवत को अपने जीवन में उतारने की अपील की। साथ ही सुदामा चरित्र के माध्यम से श्रोताओं को श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता की मिसाल पेश की।बताया श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है, वहीं इस कथा को कराने वाले भी पुण्य के भागी होते हैं।
ब्यास जी ने सात दिन की कथा का सारांश बताते हुए कहा कि जीवन कई योनियों के बाद मिलता है और इसे कैसे जीना चाहिए इसके के बारे में भी उपस्थित भक्तों को समझाया। अंत में कृष्ण के दिव्य लोक पहुंचने का वर्णन किया। महाआरती के बाद भोग वितरण किया गया! इस मौके पर परिक्षित राकेश सिंह ने सपत्नीक सपरिवार व्यास पूजन किया भानुप्रताप सिंह गुड्डू, सुधीर सिंह, ईशू सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजू सिंह चौहान, सुशील सिंह, पार्थ सिंह, हिमांशु सिंह, राहुल सिंह, शिवबहादुर सिंह, महेंद्र सिंह फौजी, दिनेश सिंह कोटेदार समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments