Breaking News

#हरदोई:- कछौना - सहायक अध्यापिका का बीमारी के चलते निधन#

#हरदोई:- कछौना - सहायक अध्यापिका का बीमारी के चलते निधन#

#हरदोई:- कछौना - सीमा(52 वर्ष) पत्नी विनोद कुमार निवासी आवास विकास कॉलोनी हरदोई का बीमारी के चलते निधन हो गया।सीमा जी संविलियन विद्यालय जूनियर हाईस्कूल कछौना में सहायक अध्यापिका के रूप में कार्यरत थीं।उनके निधन पर परिजनों, शुभचिंतकों व शिक्षक समाज में शोक व्याप्त।सभी ने उनके प्रति शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए उनकी आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को दुःख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments