Breaking News

#हरदोई:- कछौना - चार गौ-तस्कर गिरफ्तार,भेजे गए जेल#


#हरदोई:- कछौना - चार गौ-तस्कर गिरफ्तार,भेजे गए जेल#

#हरदोई:- कछौना - कोतवाली कछौना पुलिस द्वारा चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया#

#हरदोई : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बघौली के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर गढ़ी कमालपुर के जंगल से कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चार गौ-तस्कर कुण्डी उर्फ अंगूरी पत्नी मुंशी निवासी ग्राम कुर्ना थाना संडीला, गेंदा पत्नी कमलू निवासी ग्राम तकिया धर्मपुर थाना माधौगंज,अनीश उर्फ गंजा पुत्र मुंशी निवासी ग्राम कुर्ना थाना संडीला, मुन्ना पुत्र हाशिम बंजारा निवासी ग्राम तकिया धर्मपुर थाना माधौगंज को गौ हत्या निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार किए गए चारों गौ तस्करों के पास पशुओं सहित गौवंशों को काटने के औजार पांच चाकू व दो बांका बरामद किया गया है। वहीं मौके से कमलू पुत्र चांद खां निवासी तकिया धर्मपुर थाना माधौगंज, नौशाद गद्दी पुत्र रहमान निवासी बाघाडांडा थाना कछौना, हसीम पुत्र अज्ञात निवासी जनपद उन्नाव फरार हो गये। गिरफ्तार किए गए गौ तस्करों द्वारा एक माह पूर्व कोतवाली कछौना पर पंजीकृत मु0अ0स0-414/2022 धारा 3/5/8 गोवध निवारण की घटना में संलिप्त होना भी स्वीकर किया गया।कछौना पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई से गौ तस्करों में हड़कंप मच गया है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments