#हरदोई:- मा० कृषि मंत्री द्वारा जनपद के राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र मोहम्मदपुर, कासिमाबाद का निरीक्षण किया गया#
#हरदोई:- मा० कृषि मंत्री द्वारा जनपद के राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र मोहम्मदपुर, कासिमाबाद का निरीक्षण किया गया#
#हरदोई : किसान भाई संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करेंः- कृषि मंत्री
03. आज मा० कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा जनपद के राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र मोहम्मदपुर, कासिमाबाद तथा विधायन संयंत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण स्थल पर उपस्थित अधिकारियों एवं खण्ड प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि समय पर सभी सस्य क्रियायें सम्पादित कराते हुये प्रक्षेत्र पर अधिकतम उत्पादन प्राप्त करें। उत्पादन और बीज विधायन में बीज की गुणवत्ता का हास न होने दें। इसके उपरान्त मा० कृषि मंत्री जी द्वारा जनपद मुख्यालय पर संभागीय कृषि शोध केन्द्र परिसर में आयोजित तिलहन व दलहन मेले का शुभारम्भ किया गया। चना, मसूर एवं राई- सरसों के 300 मिनीकिटों का निःशुल्क वितरण मा० कृषि मंत्री जी द्वारा किसानों को किया गया। इस अवसर पर औरामऊ फार्म प्रोड्यूसर कम्पनी ग्राम औरामऊ विकास खण्ड बेहदर के निदेशक सौरभ सिंह को फार्म मशीनरी बैंक स्थापना के अन्तर्गत ट्रेक्टर की चाबी मा० मंत्री जी द्वारा दी गयी। मेले में किसानों को सम्बोधित करते हुये मा० कृषि मंत्री जी ने कहा कि जिन किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा से नष्ट हो गई है और वे राई-सरसों बोना चाहते हैं उनको निःशुल्क मिनीकिट का वितरण सभी विकास खण्डों में जन-प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा किसान भाईयों के लिये रबी की सभी फसलों के प्रमाणित बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध हैं। किसान भाईयों को 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पम्प भी दिये जा रहे हैं। किसान भाई पराली में आग न लगाये उनको 50 से 80 प्रतिशत अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक योजनान्तर्गत इन-सीटू यंत्रों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने किसान भाईयों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक दलहनी फसलों की बुवाई करें, इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ती है, लागत कम आत है और शुद्ध लाभ अधिक होता है। तिलहनी दलहनी फसलों की खेती मेंधान की खेती से कम मेहनत लगती है। हमारा देश किसानों का देश है जबकि हमें दालें और तिलहन दूसरे देशों से मंगाना पड़ता है। किसान भाईयों को संकलित खेती करें। फसल पक्र में विभिन्न फसलों को सम्मिलित करें गौवंश आश्रय स्थलों के नजदीक एवं गंगा नदी के किनारे वाले ग्रामों में भी आधारित प्राकृतिक होती के लिये सरकार किसान भाईयों को प्रशिक्षण और भ्रमण करा कर मदद कर रही है। समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिये केन्द्र स्थापित हैं। सामान्य धान और मक्का की खरीद की जा रही है। रबी के लिये भी सरकार ने समर्थन मूल्य में वृद्धि की है। सरकार किसानों की आर्थिक उन्नति और समृद्धि के लिये संकल्पबद्ध है और मा० प्रधानमंत्री जी व मा० मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में कृषकों के लिये उपयोगी योजनायें कियापित की जा रही हैं। किसान भाई संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें और फसल अवशेष को यूरिया/बेस्ट डिकम्पोजर डाल कर सड़ायें जिससे जीवांश कार्बन की वृद्धि होती है। मा० कृषि मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जायेगा अतः किसान भाई अपना बाजरा, मक्का एवं सावां की खेती बढ़ायें मक्का के खरीद केन्द्र खोले जायेंगे किसानों को मोटे अनाज की खेती करने के लिये चिन्हित कर प्रोत्साहित किया जायेगा। किसान भाई दुधारू पशु एवं बकरी पालन करें। जनपद के 4.41 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वी किस्त भेजी जा चुकी है। जो किसान भाई रह गये हैं उनको शीघ्र ही यह किस्त मिल जायेगी। इस अवसर पर निदेशक प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम डा० एस०बी० सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक लखनऊ मण्डल श्री डी०पी०सिंह, उप कृषि निदेशक डा० नन्द किशोर उप जिलाधिकारी सुश्री स्वाति शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी डा० निधि राठौर, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विनीत कुमार के अतिरिक्त बड़ी संख्या क्षेत्रीय कार्मिक तथा कृषक उपस्थित थे।
No comments