#हरदोई:- 16 को ब्लाक टोडरपुर तथा 18 नवम्बर को ब्लाक सण्डीला का निरीक्षण होगा:-सीडीओ#
#हरदोई:- 16 को ब्लाक टोडरपुर तथा 18 नवम्बर को ब्लाक सण्डीला का निरीक्षण होगा:-सीडीओ#
#हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि उनके द्वारा 18 नवम्बर 2022 प्रातः 10 बजे खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सण्डीला का निरीक्षण, 11 ग्राम पंचाय सचिव एवं ग्राम प्रधानों साथ ब्लाक हाल में बैठक, 12 बजे ग्रामीण स्टेडियम मीतो, 01 बजे सरस हाट तथा मियाबाकी पड़री तथा 1.30 बजे आकस्मिक रूप से मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा।इसी तरह 16 नवम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे ब्लाक कार्यालय टोडरपुर का निरीक्षण, 11 बजे ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक, 12 बजे ग्राम पंचायत सचिवालय फत्तेपुर गाजी, 01 बजे मझिला में ग्रामीण स्टेडियम व अपनी वाटिका तथा 1.30 बजे मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा#
#उन्होने संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा तकनीकी सहायकों को निर्देश दिये है कि निरीक्षण के समय अद्यतन सूचनाओं सहित उपस्थित रहें#
No comments