Breaking News

#फर्रुखाबाद:- सामूहिक विवाह में 195 जोड़ो ने एक दूसरे का थाम हाथ साथ जीने मरने की खाई कसम#


#फर्रुखाबाद:- सामूहिक विवाह में 195 जोड़ो ने  एक दूसरे का थाम हाथ साथ जीने मरने की खाई कसम#

#फर्रुखाबाद: कमालगंज के आरपी डिग्री कालेज में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 195 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामा और साथ जीने मरने की कसम खायी, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया#

#कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने वर एवं वधु पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद देकर वर वधु को प्रमाण पत्र एवं पायले भेंट की।इसी दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धन कन्याओं के विवाह की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर उनका विवाह सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सरकार ने ली है#

#इस योजना के माध्यम से जिले में वर्ष 2017-18 से वर्ष 2022-23 तक 1460 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है जिसमें छह करोड इकसठ लाख तेरह हजार की धनराशि व्यय की जा चुकी है इस योजना के तहत प्रत्येक कन्या के विवाह पर शासन द्वारा 51 हजार प्रति जोड़े पर व्यय किये जाने की व्यवस्था की गई है जिसमें 35 हजार रुपए कन्या के बैंक खाते मे तथा 10 हजार की उपहार सामग्री दी जाती है, जिसमें चांदी की पायलें, चांदी की बिछिया, वर एवं कन्या के लिये वस्त्र एवं वर्तन आदि उपहार स्वरूप प्रत्येक विवाहित जोड़े को दिये जाते है इसके अतिरिक्त 6 हजार रुपए विवाह के आयोजन पर व्यय किया जाता है जिसमे पांडाल, फर्नीचर, सजावट, फोटोग्राफी, खानपान की व्यवस्था की जाती है यह योजना ऐसे निर्धन परिवारों के लिये है जिनकी पुत्रियों की आयु 18 से अधिक है तथा अपनी पुत्री के विवाह करने में आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके लिये यह योजना वरदान सावित हो रही है#

#आज का सामूहिक विवाह के अवसर पर कार्यक्रम में जनपद के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं पत्रकार बन्धुओं की उपस्थिति में यह पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया गया । जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाले सभी वर-वधू को बधाई व शुभकामनाएं दी एवं उनके सुखमय जीवन की कामना की#

रिपोर्टर- सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments