Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- तालाब में डूबने से युवक की मौत,परिजनों का हत्या का आरोप#


#हरदोई:- शाहाबाद- तालाब में डूबने से युवक की मौत,परिजनों का हत्या का आरोप#

#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली शाहाबाद के फतेहपुर गयंद में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।मृतक के परिजनों ने गांव के ही मृतक के साथी पर हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा किया।सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा#

#जानकारी के अनुसार कोतवाली शाहाबाद के ग्राम फतेहपुर गयंद निवासी जागेश्वर शनिवार की शाम को गांव के ही बुधपाल के साथ तालाब पर घूमने गया था।दोनो ने शराब पी थी।तालाब में बुधपाल के भाई ने सिंघाड़ा डाल रखा है।दोनो नाव से तालाब के अंदर गए।वहां संतुलन खोने से जागेश्वर तालाब में गिर गया।जिससे उसकी मृत्यु हो गई।परिजनों ने बुधपाल पर जागेश्वर की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि शव को पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी#

No comments