Breaking News

#उरई: जालौन- केन्द्र की भाजपा सरकार के विरोध में भाकपा माले का प्रर्दशन 21 को#


#उरई: जालौन-  केन्द्र की भाजपा सरकार के विरोध में भाकपा माले का प्रर्दशन 21 को#

#उरई: जालौन- भाकपा माले ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियन एक्टूके संयुक्त आवाहन के तहत मजदूर गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर हो रही धांधली भेजी गई डीपीआरस्वीकृत लिस्टो आवासों पर प्रशासन शासन लापरवाही नहीं है प्रधानमंत्री की 2024 की हवा हवाई घोषणा कि तक सब को पक्के आवास वितरित कर दिए जाएंगे अभी तो इस भारत में 0.1 भी परसेंट आवास नहीं हुए भारी भ्रष्टाचार प्रधानमंत्री आवास में किया जा रहा है दूसरी तरफ महंगाई बेरोजगारी के अलावा फासीवादी बुलडोजर आज पुलिसिया दमन और कहर के तहत छिनौती डकैती जैसी संगीन धाराएं लोगों के ऊपर बेवजह लगाई जा रही हैं ऐसे मामलों की जांच करवाने महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार मजदूर एक-एक दाने को मोहताज है राशन के किरोशन बोले हुए बिजली के बिलों गड्ढा युक्त सड़कें अल्पसंख्यकों के साथ लगातार दमन दलितों पर अत्याचार बच्चियों पर बलात्कार निर्माण मजदूरों के श्रम बोर्डों को खत्म करना चार श्रम कोड का खात्मा 44 श्रम कानूनों को लागू करवाने इत्यादि सवालों पर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन धरना कर राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। उपर्युक्त जानकारी देते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियन एक्टू के राष्ट्रीय पार्षद प्रांतीय उपाध्यक्ष का. राम सिंह चौधरी, भाकपा माले के नगर सचिव का. हरिशंकर ने संयुक्त रूप से दी#

No comments