Breaking News

  

#उरई: जालौन- विभिन्न मुद्दों को लेकर बुंदेलखंड खंगार आरख समाज अधिकार मंच की हुई बैठक, समाज को एकजुट रखने पर बल दिया अमित खंगार ने#


#उरई: जालौन- विभिन्न मुद्दों को लेकर बुंदेलखंड खंगार आरख समाज अधिकार मंच की हुई बैठक, समाज को एकजुट रखने पर बल दिया अमित खंगार ने#

#उरई: जालौन- बुंदेलखंड खंगार आरख समाज  अधिकार मंच की वर्चुअल मीटिंग तक चली मीटिंग में समस्त पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और समाज के उन मुद्दों पर बात हुई जिन मुद्दों के कारण समाज में बिखराव है जैसे कि खंगार आरख परिहार मृदा नकीब दहिया अर्कवंशी अपने इस बिछड़े व पिछड़े समाज कैसे एक करें इस विषय पर संस्थापक अमित खंगार ने कहा कि समाज के लोग अगर मर्यादा पुरुषोत्तम सूर्यवंशी क्षत्रिय भगवान श्री राम को मानते हैं तो उनके आदर्शो पर चलें जैसे कि उन्होंने असत्य और बुराई के मार्ग पर चल रहे रावण को प्राप्त करने के लिए नल नील रिच भालू बंदर पशु पक्षी एवं उस समय हारे हुए राजा जैसे की सुग्रीव आदि को अपनी सेना में शामिल कर रावण पर रावण पर विजय पाकर यह सिद्ध कर दिया था कि सत्य मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति सत्य की पहचान करने वाले व्यक्ति कभी हारता नहीं है जो महाराजा खेत सिंह को मानते हैं तो वह महाराजा के आदर्शों पर चलना सीखे महाराजा खेत सिंह ने भी जब खड़ग सेना का निर्माण किया था खड़ग  यानी तलवार धारण करने वाली सेना का निर्माण किया था उसमें केवल खंगार जाति ही नहीं तमाम जाति के योद्धा शामिल हुए थे मगर दुर्भाग्य समाज के कर्णधार नेता इस बात को समाज को आज तक नहीं समझा पाए बुंदेलखंड अध्यक्ष बलवंत सिंह ने कहा है कि हमें समाज को एकजुट  करना है और सभी को अपने साथ जोड़ना है चाहे वह दहिया हो नकीब हो प्रतिहार हो या बुंदेलखंड की कोई भी जाति जो राजनीति भागीदारी से वंचित है हम सब को जोड़कर साथ चलेंगे उनका अधिकार उनको दिलाएंगे अपना अधिकार हम लेंगे हम उपेक्षित जातियों को एक साथ लेकर चलेंगे प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर आरख ने कहा है समाज उत्थान के लिए हमें अत्यधिक मेहनत करने की जरूरत है और वर्तमान में चल रही स्थिति से समाज को अवगत कराकर जागरूक करना है  संगठन मंत्री तीरथ प्रसाद ने कहा है कि वर्चुअल मीटिंग हफ्ते में नहीं तो महीने में दो बार जरूर होना चाहिए जिससे समाज जागरूक हो और और प्रत्येक रविवार को ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करके समाज के जागरूक करेंगे तो अति शीघ्र संगठन मजबूत हो जाएगा इसी क्रम में आदरणीय सरोज दीदी ने कहा है कि समाज के भाई जिस हिसाब से मेहनत कर रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब समाज की राजनीतिक भागीदारी होगी और समाज जागरूक होगा उन्होंने अपने भाइयों का आशीर्वाद देते हुए कहा है कि वह कंधे से कंधा मिलाकर अपने भाइयों के साथ समाज हित में हर संघर्ष के लिए तैयार हैं प्रदेश अध्यक्ष रंजना जी ने कहा है कि जानकी भाइयों को हमारी आवश्यकता हम गांव गांव पैदल चलने के लिए तैयार हैं समाज उत्थान हेतु हर संघर्ष के लिए तैयार हैं मंच के सभी साथियों ने अपने विचार रखे आशा है कि आगे होने वाली वर्चुअल मीटिंग में आप सभी अधिक से अधिक संख्या में जुड़ेंगे और अपने क्षेत्र में हो रहे समाज के अत्याचार शोषण उत्पीड़न की जानकारी साझा करेंगे और समाज की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मुद्दों पर बात करेंगे#

No comments