Breaking News

#उरई: जालौन- मंडलायुक्त झांसी ने अभियान के तहत ठाकुर महेंद्र सिंह पब्लिक स्कूल उरई में बने बूथ सख्या 297 व 298 का किया निरीक्षण#


#उरई: जालौन- मंडलायुक्त झांसी ने अभियान के तहत ठाकुर महेंद्र सिंह पब्लिक स्कूल उरई में बने बूथ सख्या 297 व 298 का किया निरीक्षण#

#उरई: जालौन- मंडलायुक्त आदर्श सिंह ने जनपद में चल रहे विधानसभा सामान्य निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत आज विशेष अभियान का ठाकुर महेंद्र सिंह पब्लिक स्कूल उरई में बने बूथ सख्या 297 व 298 का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी व बीएलओ को निर्देश दिए गए मतदाता सूची में नाम शामिल होने से कोई वंचित न रहने पाए महिलाओं व दिव्यांग के प्राथमिकता के आधार पर नाम शामिल किए जाएं। निरीक्षण के दौरान बीएलओ से फार्म से संबंधित जानकारी ली इसके साथ ही मतदाता फार्म भरने को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, संशोधन, मृतकों के नाम विलोपित करने के निर्देश बीएलओ को दिए गए हैं। उन्होंने कहा किसी भी मतदेय स्थल पर 06,08,और 08ए की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विधानसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को पूरी पारदर्शिता से चलाने के निर्देश दिए#

#जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघोरा बूथ संख्या 202, व 203 का निरीक्षण किया उन्होने सम्बन्धित बीएलओ से वार्ता कर पुनरीक्षण कार्य की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो अथवा 18 वर्ष आयु पूरे कर चुके हो ऐसे युवा-युवतियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूटने नही पाए। अहर्ता तिथि दिनांक 1-1-2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत आज विशेष अभियान चलाया गया#

#इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, उप जिलाधिकारी रामकुमार सहित संबंधित अधिकारी व बीएलओ मौजूद रहे#

No comments