#उरई: जालौन- हद हो गयी: सड़कें उठा दीं किराये पर, हर तरफ अतिक्रमण ही अतिक्रमण, जाम हो गया शहर#
#उरई: जालौन- हद हो गयी: सड़कें उठा दीं किराये पर, हर तरफ अतिक्रमण ही अतिक्रमण, जाम हो गया शहर#
#उरई: जालौन- अतिक्रमण के चलते शहर की प्रमुख सड़कें सकरी गलियां नजर आने लगी है।आश्चर्य की बात तो यह है कि अधिकांश दुकानदारों ने फुटपाथों पर जहां अपना सामान सजा लिया है वहीं अपने सामने की सड़क किराए पर उठा रखी है।जहां पर सब्जी व खान पान आदि ठिलियां लगती है इन दुकानदारों ने दुकान मालिक की आमदनी के अनुसार किराया भी बसूलते है। अतिक्रमण के कारण जाम अब आम हो गया है।शहर में भले ही नो इंट्री की ब्यवस्था लागू हो और यातायात ब्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए यातायात सिपाहियों की तैनाती हो लेकिन सच्चाई यह है कि शहर की यातायात ब्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त चल रही है।जिला मुख्यालय शहर के अंदर रोजाना पूरे दिन जाम के झाम से आम जनता को जूझना पड़ता है साथ अधिकारियों की गाड़ियां भी जाम में फंस जाती है जाम का प्रमुख कारण अतिक्रमण है।शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर पैदल व दोपहिया वाहन चालकों के लिए बनाये गये फुटपाथों पर अधिकांश दुकानदारों ने अपना सामान सजा कर रख लिया है।इसके साथ ही अपने सामने सड़क पर सब्जी खानपान आदि की ठिलियां लग रही है।जिनसे दुकानदार मासिक किराया भी वसूलते है। वहीं शहर के सबसे प्रमुख स्थान शहीद भगतसिंह चौराहा एवं जिला महिला अस्पताल गेट आदि जगहों पर सवारियां भरने का अड्डा बना लिया है।इसके अलावा शहीद भगतसिंह चौराहा से लेकर घंटाघर, इलाहाबाद तक दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है जिससे वहां से आम जनता का पैदल चलना भी दूभर होता जा रहा है।इसके साथ ही जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की गाड़ियां भी जाम के झाम फंसती है लेकिन इतना जरूर है कि उनकी गाड़ियों में लगी नीली बत्ती देखकर व गाड़ियों के हूटर की आवाज सुनकर रास्ता जल्दी साफ हो जाता है#
No comments