Breaking News

#उरई: जालौन- समिति के कार्यक्रम अध्यक्ष हमीद शाह कादरी मुख्य अतिथियों माला डालकर किया स्वागत, समारोह में दिलीप द्विवेदी 51 हजार एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने 21 हजार रुपये का किया सहयोग#

 

#उरई: जालौन- समिति के कार्यक्रम अध्यक्ष हमीद शाह कादरी मुख्य अतिथियों माला डालकर किया स्वागत, समारोह में दिलीप द्विवेदी 51 हजार एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने 21 हजार रुपये का किया सहयोग#

#उरई: जालौन- शहर के जेलरोड सुपर मार्केट पीछे ग्राउंड में 11 कन्याओं सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी यूसुफ अंसारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी, जिला पंचायत सदस्य संजू कठैरिया, भाजपा नेता दिलीप दुवे मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय चौधरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने की#

#कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथियों ने बर-बधू को आर्शीवाद देकर उनके भविष्य की मंगल कामना की#

#कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी यूसुफ अंसारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी, भाजपा नेता दिलीप दुवे सहित आदि वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि फिजूल खर्ची एवं दहेज प्रथा को रोकने का प्रयास शहीद वीर अब्दुल हमीद सामाजिक समिति के अध्यक्ष हमीद शाह कादरी पूर्व जिलाध्यक्ष मजदूर सभा ने कर दिखाया है। जिन्होंने वर्ष 2014 से सामूहिक विवाह का आयोजन शुरू किया है उन्होनें अभी तक लगभग 500 गरीब कन्याओं की शादी करवा चुके है जो अपने आप में एक मिशाल काम की है।समिति के अध्यक्ष हमीद शाह कादरी अपने सहयोगियों जुल्फिकार अहमद (सज्जन भाई), दरयाव सिंह यादव, लालसिंह पांचाल, संजू कठेरिया जिला पंचायत सदस्य सिकरीराजा, संतोषी प्रजापति, प्रवलप्रताप सिंह, शब्बीर मंसूरी ठेकेदार, मगन मंसूरी सहित आदि लोगों का सहयोग रहता है यहीं कारण है कि समिति के द्वारा आयोजित किये जाने वाले शादी समारोह सफल हो रहे है। समिति के अध्यक्ष हमीद शाह कादरी ने कहा कि सर्व समाज की गरीब कन्याओं जिनके माता-पिता के पास इस महंगाई के दौर में शादी का बोझ झेलने की छमता नहीं है इसी के मददेनजर शहीद वीर अब्दुल हमीद सामाजिक संस्था बनाकर इसके माध्यम से गरीब लड़कियों के सामूहिक विवाह करने का बीढा उठाया है। कार्यक्रम का संचालन अशरफ मंसूरी ने किया#

No comments