Breaking News

#फर्रुखाबाद:- कांग्रेसीयों ने संबिधान दिवस के अवसर पर की विचार गोष्ठी#

#फर्रुखाबाद:- कांग्रेसीयों ने संबिधान दिवस के अवसर पर की विचार गोष्ठी#

#फर्रुखाबाद: शनिवार को संबिधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस नें एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया,जिसमे वहां मौजूद सभी को संबिधान में दिये गये अधिकारों की जानकारी दी#

#शहर के टाउन हाल पर स्थित गाँधी प्रतिमा पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसी एकत्रित हुए कांग्रेसियों नें कहा कि प्रत्येक कांग्रेसी और देशभक्त का यह कर्तव्य है कि वो देश को जोड़ने वाले संविधान की रक्षा के लिए आगे आये डा. भीमराव आंबेडकर ने देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए संविधान में लोकतंत्र के चार स्तंभ दिये थे लेकिन अब यह चारो न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका व प्रेस सबकी आजादी को बुरी तरह से कुचला जा रहा है। इस मौके पर जुबैर अली, शिवाशीष तिवारी, जानकी शुक्ला, इमरान अंसारी, प्रभात कटियार, दीपक मिश्रा, महेश चंद्र वर्मा, आलोक रायजादा आदि रहे#

रिपोर्टर- सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments