Breaking News

#उरई: जालौन- गांव के दबंगों द्वारा गाली गलौज कर जाने मारने की धमकी देने शिकायत एसपी व डीएम से#


#उरई: जालौन- गांव के दबंगों द्वारा गाली गलौज कर जाने मारने की धमकी देने शिकायत एसपी व डीएम से#

#उरई: जालौन- कोंच सर्किट  क्षेत्र के थाना रेंढर के ग्राम क्योलारी निवासी उर्मिला पत्नी महेश बसोड़ ने शनिवार को एसपी एवं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह गरीब मजदूर महिला है तथा मेरे घर के सामने रह रहे दबंग जाकिर पुत्र मुस्तफे तथा शाह आलम पुत्र जाकिर ने मिलकर पूरे परिवार को गालीगलौज की जब विरोध किया तो घर में आग लगाने तथा जान से मारने की कोशिश की।पीड़ित महिला का आरोप है कि कुछ लोगों ने मौके पर पहुंच जान बचाई।पीड़ित महिला का आरोप है कि घटना की लिखित तहरीर थाना पुलिस को दी गयी इसके बाद थाना पुलिस के अधिकारी गांव में भी आये मगर प्रकरण के सम्बंध को सुनवाई नहीं की गयी। पीड़ित महिला ने शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments